सोमवार, 8 जुलाई 2019

अधिकारियों की बेरुखी का दंश झेल रही जनता

अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता की बेरुखी का शिकार लोनी के व्यापारी



लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर अपने आपको बताते हैं व्यापारी हितैषी क्या चंदे के रुपए से ही बनेंगी लोनी की सड़कें


8 लाख रुपए का चंदा इकट्ठा कर बनाई जा रही लालबाग सब्जी मंडी में खड़ंजा की सड़क


हमें टैक्स तो चाहिए लेकिन विकास नहीं करेंगे शालिनी गुप्ता ई ओ लोनी


गाजियाबाद,लोनी !नगर पालिका अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता की बेरुखी का शिकार लोनी की जनता !जी हां लोनी की जनता अपनी शिकायत किस के पास करे? जब सरकार के नुमाइंदे ही बेरहम हो !आपको बताते चलें कि लोनी के लालबाग सब्जी मंडी के प्रधान मानसिंह आरती ने बताया कि पिछले काफी समय से प्रयास किया जा रहा है! सब्जी मंडी में खड़ंजा लगवाने के लिए जिसका कई बार दौरा अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता कर चुकी है वह वादा कर चुकी है! इस कार्य को पूरा कराने का लेकिन फोटो खिंचवाने और दौरा करने के सिवाय अधिशासी अधिकारी इस मामले में कोई संज्ञान नहीं ले रही हैं! मजबूरन बरसात के समय कीचड़ भरे हुए पानी को देखते हुए सब्जी मंडी के सभी व्यापारियों ने चंदा एकत्रित कर सरकारी रास्ते को बनवाने का निर्णय लिया !जबकि इस सरकारी रास्ते को बनवाने का नगर पालिका का है !


लेकिन नगर पालिका अधिकारी पूर्ण रूप से व्यापारियों के अहित में कार्य करने में जुटे हैं! यहां आपको बताते चलें कि अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता को लोनी के सभी व्यापारियों से टैक्स तो चाहिए !लेकिन उन लोगों को सुविधा देने के नाम पर नगर पालिका अधिकारी शून्य दिखाई देते हैं !बड़े शर्म की बात है कि पैसा तो नगरपालिका लेगी लेकिन काम नहीं करेगी ऐसे में लालबाग सब्जी मंडी में 8 लाख की लागत से काम करवाया जा रहा है !जिसकी सूचना होने के बाद भी नगर पालिका अधिकारियों की आंखों में कोई शर्म नहीं देखी जा सकती है यहां आपको बताते चलें की मंडी समिति के अध्यक्ष चौधरी मान सिंह भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के नेता भी हैं क्या भाजपा सरकार में भाजपा नेताओं की नहीं सुनेंगे!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...