रविवार, 28 जुलाई 2019

आसमान से शिव-भक्तों पर बरसाए फूल

 शिव भक्तों के ऊपर पुष्पवर्षा, शहीदों के मोक्ष के लिए किया हवन और त्रिवेणी जल का छिड़काव, कहा लोनी में कांवड़ियों के आशीर्वाद से स्थापित होगा रामराज्य


गाजियाबाद,लोनी ! आसमान से लेकर जमीन तक सबकुछ शिवभक्ति में लीन दिखाई दिया! जब बागपत सांसद सतपाल सिंह, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, जिपं अध्यक्ष पति पवन मावी के द्वारा पुरा महादेव से लेकर पूरे लोनी में शिवभक्तों पर घंटों पुष्प वर्षा होती रही। इस दौरान लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा एवं घोषणा के अनुरूप कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा किया गया है। साथ ही पवित्र त्रिवेणी जल का भी लोनी और आस-पास के क्षेत्रों में छिड़काव किया गया है। बताया जाता है कि इसके पीछे विधायक का मानना है कि उनके पूर्वज जो विदेशी आक्रांताओं से लड़ते हुए असंख्य संख्या में मारे गए! उनकी आत्माओं को मोक्ष मिलेगा और उनके आशीर्वाद से लोनी से नकारात्मक उर्जा का प्रभाव दूर होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...