जिला अधिकारी के आदेशों की उड़ाई जा रही है धज्जियां
गाजियाबाद ! जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय के आदेश अनुसार जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलो को 26 जुलाई से 30 जुलाई तक बन्द करने को कहा था! लेकिन जिला अधिकारी के आदेशों की खुल कर धज्जियां उड़ाई जा रही है! और सभी स्कूल खुले हुए है! जिससे बच्चो को बारिश के पानी मे से निकल कर जाना पड़ रहा है और काफी परेशानी हो रही है!साहिबाबाद थाना चौकी तुलसी निकेतन के अंतर्गत आने वाला सुवभिमान पब्लिक स्कूल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल संचालक का कहना है! डीएम साहब को नही स्कूल हमे चलाना है!
वही दूसरी और थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र के अंतर्गत में आने वाले स्कूल जिनके नाम ये है! ग्रीन फील्ड स्कूल,प्रकाश मॉडल स्कूल, सोफिया इंटर कॉलेज, एल जी पब्लिक स्कूल, जेपी पब्लिक स्कूल,अनामिका इंटर कॉलेज, शांति मेमिरिल स्कूल,आदि ये सभी स्कूल हर बार खुले रहते है! इनको शासन प्रशासन का कोई डर नही!
सुरेन्द्र भाटी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.