बुधवार, 24 जुलाई 2019

आबकारी पुलिस कस्टडी में लगाई फांसी

कवर्धा ! जिले में एक युवक ने खुदकुशी कर ली है! मिली जानकारी के मुताबिक युवक ने आबकारी पुलिस की कस्टडी में फांसी लगा ली है! घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए! फिलहाल मामले की जांच की जा रही ! कोतवाली थाना क्षेत्र के छीरपानी कॉलोनी की ये पूरी घटना है.


मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम हरिचंद मेरावी बताया जा रहा है! चिल्फी इलाके के बेंदा गांव के रहने वाले हरिचंद को पुलिस एमपी की शराब बेचने के आरोप में मंगलावर शाम थाने लाई थी! दो आरक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी! बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह युवक बाथरूम गया, लेकिन काफी देर तक वो वापस नहीं आया!काफी देर तक जब युवक नहीं आया तक ड्यूटी पर मौजूद आरक्षकों ने खोजबीन शुरू की! इस दौरान पाया गया कि बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद था! जब दबरवाजा खोला गया तो युवक की फांसी पर लटकी लाश मिली! बताया जा रहा है कि युवक ने अपने गमछे के साहारे फंदा बनाया और आत्महत्या कर लिया! फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...