उपप्रमुख समेत 20 पर तोड़फोड़ मामले में केस
मोतिहारी ! ढाका में बाढ़ प्रभावितों द्वारा कार्यालयों में की गयी तोड़फोड़, रोड़ेबाजी, अधिकारियों व कर्मियों के साथ धक्का मुक्की करने आदि मामले में उप प्रमुख आदित्य नारायण झा, बड़हरवा सीवन पंचायत के मुखिया इन्दल साह, पंसस पन्नालाल राय, वार्ड सदस्य रीतेश रंजन उर्फ ज्ञानी, जसवंत सिंह सहित बीस व्यक्तियों को नामजद किया गया है। वहीं करीब एक हजार अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है।
सीओ अशोक कुमार द्वारा दर्ज करायी प्राथमिकी में इनलोगों के अतिरिक्त जटवलिया के विक्की कुमार, गवन्द्री के सरपंच पति मोनाजीर, शेख खैरातु, रक्सा के वलीउल्लाह, मो. सगीर, बुधिया खातून, जमीला खातून, बालकेसी देवी, रबिया खातून, मुड़ली गांव के निजामुदीन, शब्बीर आलम, सोनेलाल साह, रविन्द्र साह, सजीम अंसारी, जब्बार अंसारी को नामजद किया गया है। डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज व वीडियो से व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई हो रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.