1-आगामी 1 जनवरी 2020 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 1 अगस्त से शुरू
2-डीएम बीएन सिंह के द्वारा इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को जनपद में सफल बनाने के उद्देश्य से समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
3-भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप सभी संबंधित अधिकारीगण कार्यक्रम को अपने-अपने क्षेत्र में करेंगे संचालित, व्यापक स्तर पर किया जाएगा प्रचार-प्रसार।
गौतमबुध नगर ! भारत निर्वाचन आयोग के आर्हता तिथि 1 जनवरी 2020 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आगामी एक अगस्त 2019 से संचालित किया जा रहा है। आयोजित कार्यक्रम के तहत 1 अगस्त से 31 अगस्त तक निर्वाचक नामावली में सभी प्रकार की त्रुटियों को ठीक करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। अतः सभी मतदाता जिनके नाम, पते, फोटो आदि में कोई त्रुटि है तो वह इसे इस अवधि के दौरान ठीक करा सकते हैं। ऐसे मतदाता अपने नाम एवं पतों में त्रुटि को ठीक कराने के लिए अपने किसी प्रमाणित आईडी को उपलब्ध कराना होगा। 1 सितंबर 2019 से 30 सितंबर 2019 तक बीएलओ के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में डोर टू डोर जाकर सत्यापन करने का कार्य किया जाएगा। जिसमें सभी बीएलओ के द्वारा ऐसे मतदाताओं की सूची तैयार की जाएगी जिनकी आयु आगामी 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है तथा अन्य छूटे हुए मतदाताओं की सूची भी तैयार की जाएगी। साथ ही ऐसे मतदाताओं की सूची भी बीएलओ के द्वारा तैयार की जाएगी जो मतदाता उस समय अपने दिए गए पते पर निवास नहीं कर रहे हैं या जिनकी मृत्यु हो चुकी है। दिनांक 16 सितंबर से 15 अक्टूबर तक बीएलओ के द्वारा तैयार की गई सभी सूचनाएं संबंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराते हुए सत्यापन कराने का कार्य सुनिश्चित किया जाए। दिनांक 15 अक्टूबर को सभी मतदान केंद्रों पर तैयार की गई मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जाएगा। जिसके संबंध में 15 अक्टूबर से 30 नवंबर तक मतदाता अपनी आपत्ति दे सकेंगे। समस्त कार्य के लिए आयोग के निर्देशों के अनुपालन में 2 नवंबर, 3 नवंबर, 9 नवंबर एवं 10 नवंबर को विशेष कैंप लगाकर संबंधित आपत्तियों को दूर किया जाएगा। सभी प्रकार की आपत्तियों का निस्तारण 15 दिसंबर तक सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। तैयार की गई नवीनतम मतदाता सूची को 1 जनवरी से 15 जनवरी 2020 के बीच भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथि को प्रसारित किया जाएगा। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने समस्त रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को इस कैंपेन को भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाएगा ताकि सभी नए मतदाता मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सके और जिन मतदाताओं के नाम पते तथा अन्य त्रुटियां हैं वह अपनी त्रुटियों को ठीक करा सकें। और एक गुणवत्ता परक रूप से मतदाता सूची जनपद की तैयार हो सके। उन्होंने सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का यह भी आह्वान किया है कि भारत का लोकतंत्र विश्व प्रसिद्ध है और इसे मजबूत बनाने में सभी मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। अतः सभी अधिकारियों द्वारा लोकतंत्र के इस पर्व को बहुत ही दृढ़ता के साथ संचालित किया जाए ताकि भारत के लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाया जा सके एवं सभी नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.