मंगलवार, 16 जुलाई 2019

जगंली हाथियों का कहर, एक को कुचला

रामपुर ! भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट गेट के पास एकत्रित हुए और जिला वन अधिकारी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया इस मौके पर बोलते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने कहा जहां एक और वन विभाग किसानों को जमीन की तह मे घुसने पर उतारू है ! वहीं लगभग एक पखवाड़े से जंगली हाथियों ने उत्पात मचा रखा है और वन विभाग उनको जिले की सीमा से खदेड़ने में नाकामयाब हो रहा है और वन विभाग की लापरवाही की वजह से हाथियों ने कई लोगों की जानें भी ले ली है ! 14 जुलाई की रात्रि लगभग 11:00 बजे ग्राम चंदपुरा करीम तहसील मिलक निवासी राजू यादव को जंगली हाथियों ने कुचल कर मार डाला! दरअसल यह प्राकृतिक आपदा नहीं बल्कि वन विभाग द्वारा की गई खुलेआम हत्या है !क्योंकि वन कर्मियों को पहले से सूचना थी कि हाथी बरेली जिले की सीमा में न घुस के रामपुर की तरफ को आ रहे हैं! लेकिन वन विभाग ने ना तो अलर्ट जारी किया और ना ही वेरी कटिंग करके हाथियों को जनपद की सीमा से खदेड़ने की कोशिश की उन्होंने सरकार से मांग की, कि मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए और साथ ही जिला वन अधिकारी पर हत्या का मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जाए उसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी रामपुर से मिला !


इस संबंध में ज्ञापन सौंपा! प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश सचिव शैजी खान जिला अध्यक्ष संजोर अली पाशा इरशाद अली पाशा फहीम अहमद मखदूम अली सैयद तलत मियां राहुल राजपूत, साखिया खातून, मोहम्मद असलम खान जुनैद खान ,मोहम्मद आरिफ, विनोद कुमार, देवेंद्र कुमार गंगवार ,नूर आलम आदि लोग मौजूद रहे!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...