थाना चिलकाना पुलिस ने दो-दो किलो डोडा पोस्त के साथ पति पत्नी को पकड़कर भेजा जेल
सहरानपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक शहरी क्षेत्र एवं सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण मे नशीले पदार्थो की तस्करी करने वाले अभियुक्तो के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत थाना चिलकाना प्रभारी मनोज चौधरी के कार्यकाल को और कुशल बनाते हुए पठेड़ पुलिस चौकी प्रभारी रमेशचंद्र ने अपनी टीम के साथ मिलकर अभियुक्तिका मरजीना पत्नी मैनूद्दीन व अभियुक्त मैनूद्दीन पुत्र मक़सूद निवासी पठेड थाना चिलकाना स. पुर को ग्राम धौलाहेडी पुलिया के पास गिरफ्तार किया।मिली जानकारी के अनुसार दोनो पति पत्नी बीते काफी दिनो से नशीले पदार्थ की तस्करी कर रहे थे।जिनके पास से पुलिस ने दो दो किलो डोडा पोस्त मोके से बरामद किया है।पुलिस ने कनुनी कार्यवाही में मुकदमा अपराध संख्या 263/19 धारा 8/15 एनडीपीएस। एकट बनाम मरजीना व मुकदमा अपराध संख्या 264/19 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट बनाम मैनूद्दीन कायम कर जेल भेजा दिया है।थाना प्रभारी मनोज चौधरी ने कहां की क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कोई अवैध कार्य नही होने दिया जाएगा।वह जो अवैध कार्य करता पकड़ा जाएगा उस पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी और जेल भेजा जयेगा।
तस्लीम बेनकाब
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.