गुरुवार, 18 जुलाई 2019

3 साल की सृष्टि ने तोड़े कई रिकॉर्ड

फरीदाबाद ! अनोखा रिकॉर्ड बनाकर चमकती फ़रीदाबाद की सृष्टि गुलाटी। सितारों की जगमग रहे सृष्टि की किस्मत सदा जगमगाती रहे अनोखी पहचान अनोखी यादे अनोखा अंदाज अनोखा रेकॉर्ड।एक ऐसा रेकॉर्ड जो आज तक फ़रीदाबाद हरियाणा में कभी नही बना है।जिस उम्र में सब ठीक से बोल भी नही पाते उसी उम्र में सृष्टि गुलाटी फ़रीदाबाद की प्यारी सी नन्ही सी बाल कलाकार ने अपनी सफलता का परचम ही फहराया है।एक बार फिर से सृष्टी ने अपनी सफलता का परचम लहराया।एक ओर बड़ा और अनोखा रेकॉर्ड अपने नाम किया।एक छोटी सी नन्ही परी सृष्टि गुलाटी जो आज फ़रीदाबाद में एक मिसाल बन गई है।3 साल 6 माह की छोटी सी उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है।इतनी छोटी सी उम्र में इस प्यारी सी बेटी ने एक अनोखा ही रेकॉर्ड अपने नाम किया है।सृष्टि फ़रीदाबाद का एक जाना माना नाम है।सृष्टि फ़रीदाबाद की छोटी सी बाल कलाकार है।इस नन्ही सी बाल कलाकार ने सबका मन मोह लिया है।आज हर कोई इस प्यारी सी परी की छोटी सी खुशी को भी अपनाता है सबको सृष्टि से अपनापन मिलता है।सृष्टि गुलाटी के नाम अनेक प्रकार के प्रमाण पत्र,मेडल,अवार्ड ओर ट्रॉफी है।इतनी कम उम्र में इस नन्ही सी परी ने अभी तक 54 प्रमाण पत्र 8 ट्रॉफी 6 मेडल ओर 14 अवार्ड हासिल किए है।फ़रीदाबाद में आज तक ओर अभी तक इतनी कम उम्र में इतना बड़ा मुकाम किसी ने भी हासिल नही किया।यह फ़रीदाबाद हरियाणा में एक रेकॉर्ड है।सृष्टि का प्रथम सर्टिफिकेट ओर अवार्ड मार्च 2017 में किड्स केन विद्यालय में फेस ऑफ फरीदाबाद मिला था और 50 वा सर्टिफिकेट 2 जून 2019 में श्री ओम वीर जी ने सेक्टर 12 फ़रीदाबाद में दिया है।सृष्टि तब से लगातार कामयाबी की ओर अग्रसर है।इसके बाद बेटी ने कभी पीछे मुड़कर नही देखा और सदा प्रगति करती रही।सृष्टि ने अपने माता पिता के साथ-साथ अपने शहर ही नही अपितु अपने राज्य ओर देश का भी नाम रोशन किया है।सृष्टि एक होनहार बच्ची है।सृष्टि एक अनोखी पहेली बन गई है।सृष्टि ने अभी तक दिल्ली, फ़रीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा आदि जगहों पर हर प्रकार की गतिविधियों ओर सभी प्रतियोगिताओ में भाग लिया तथा हर जगह अपना परचम लहराया है।वह हर प्रतियोगिता में बेबी शो हो या ड्राइंग हो या पेंटिंग हो या नृत्य हो फैशन शो हो या रैंप वॉक उसने हर कला में अच्छा प्रदर्शन किया है वह कई प्रतियोगिताओ में विजेता भले ही ना बन पाई हो पर उसने सबके दिलों में राज किया है।जो सबके दिलों में राज करे वही असली विजेता होता है।सृष्टि अच्छी और प्यारी सी बच्ची है।सृष्टि की इस अनोखे रेकॉर्ड से हर कोई हैरान है।सभी बेटी को आशीर्वाद दे रहे है ओर भगवान से ऐसी ही बेटी की कामना करते है।सृष्टि के पिता श्री प्रवीण गुलाटी अपनी बेटी के इस रेकॉर्ड से काफी खुश है।सृष्टी के माता श्रीमती प्रिया भी अपनी बेटी की बड़ी ओर अनोखी उपलब्धि पर काफी काफी खुश है।सृष्टि की यह कामयाबी सदा ऐसे ही बनी रहे।बेटी सदा निरंतर आगे बढ़ती रहे।सृष्टि गुलाटी एक महान कलाकार है।प्रवीण गुलाटी ने कहा कि बेटी हमारे लिए एक वरदान है।एक अनोखे रेकॉर्ड के बारे में सुनकर हम काफी अचंभित है और अत्यंत खुश भी।हम सब ख़ुशी से फुले नही समा रहे है।हमारी बेटी ईश्वर का दिया हुआ वरदान है।हम यही कामना करते है कि बेटी सदा ही ऐसे ही हम सबका नाम रोशन करे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...