पुलिस ने दिखाई मानवता,वृध्द असहाय
महिला के पति का किया अंतिम संस्कार
रायगढ़ ! प्रदेश के पुलिस प्रमुख डी एम अवस्थी की सोशल पुलिसिंग विभाग के संवेदनशील अधिकारियों को सहृदय व मानवतावादी कार्यों के लिये प्रेरित कर रही है पिछले दिनों घरघोडा़ के थानेदार चमन सिन्हा ने एक भिखारी का अंतिम संस्कार कर व असहाय वृध्द महिला की मदद कर मानवता का परिचय दिया जशपुर जिले के जमरगी की रहने वाली धनमति चौहान व उसका पति पतिराम चौहान घरघोड़ा के सब्जी मार्केट के पास भिक्षा मांगकर गुजर बसर कर रहे थे 25 जून को अधिक वृद्ध होने से पतिराम चौहान की मृत्यु हो गयी अंतिम संस्कार के अभाव में उसका शव सब्जी मार्केट के पास रोड किनारे पड़ा था, जिसकी सूचना किसी ने डॉयल 112 को दी तब घरघोड़ा ERV वाहन मौके पर पहुंची और थाना प्रभारी घरघोड़ा चमन सिन्हा को वृद्ध का शव सड़क किनारे पडे होने की सूचना मिली । थाना प्रभारी घरघोड़ा ने अपने स्टाफ के साथ मौके पर पंहुच कर वृद्ध महिला धनमति चौहान से उसके वारिसान के संबंध में पूछताछ की और कोई रिश्तेदार नही होने पर उन्होनें उसी दिन पतिराम चौहान के कफन दफन की व्यवस्था कर शव को छाल रोड़ में अंतिम संस्कार कराया एवं वृद्ध महिला धनमति के भोजन की व्यवस्था कर उसे लैलूंगा सलखिया के वृद्धाश्रम में भर्ती कराया ताकी उसकी समुचित देखभाल हो सकें ।
पत्रकार को मारपीट कर लूटने वाली
अपचारी बालिका व युवक गिरफ्तार
पिछले दिनों फेसबुक प्रेमजाल में पत्रकार को फंसाकर उसे लूटने व मारपीट में सहयोग करने वाली नाबालिंग बालिका को उसके सहयोगी युवक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं यह घटना 16 जून को सिघनपुर के जंगली इलाके में हुयी थी जहां पत्रकार हुमेश जयसवाल को रात दस बजे कार में घुमने के नाम पर बालिका ले कर गयी और वहां एक स्कार्पियों पर में आये अज्ञात लोगों ने रास्ता रोककर हत्या करने की नियत से उसके सिर, पैर में हाकी स्टीक एवं पत्थर से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और तीन मोबाइल, 5000/रू तथा ई.टी.व्ही. का मोजो किट लूट कर बालिका को अपने साथ लेकर फरार हो गये। घटना की रिपोर्ट पर थाना भूपदेवपुर में धारा 307,394,427,34 भादवि कायम किया गया था । इस दरम्यान वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी भूपदेवपुर उत्तम साहू एवं सायबर सेल की टीम ने लगातार बालिका के फेसबुक एकाउंट पर नजर रखी और उसके मोबाइल नम्बर की जांच कर उसे ट्रेस कर लिया गया बालिका ने पुलिस को बताया की बरभौना निवासी टिकेश डनसेना एवं उनके साथियों ने हुमेश को सिंघनपुर बरभौना मार्ग में लेकर आने के लिये उसे कहा था और हुमेश के साथ मारपीट एवं लूट की घटना टिकेश डनसेना एवं उनके साथियों द्वारा की गयी है । विवेचना के दौरान घटना में उपयोग किये गये स्कार्पियों को 26 जून को आनंद पटेल पामगढ (खरसिया)के पास से बरामद किया गया पूछताछ में उसने स्कार्पियों सीजी 13 यूसी/5200 में बरभौना के टिकेश डनसेना, पिताम्बर डनसेना, लोकेश झरिया, ईश्वर डनसेना एवं शिव महंत,भूनेश्वर ग्राम गिधा द्वारा घटना को अंजाम देने की पुष्टी की उसके कथन के आधार पर मामले में भादवि की धारा 395,397,120बी को जोडा गया तथा गिरफ्तार आनंद पटेल एवं अपचारी बालिका को जेल भेज दिया गया बाकी फरार लोगों की तलाश की जा रही है।
रमेश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.