योगी कैबिनेट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कार्य कर रही वर्तमान राज्य सरकार कैबिनेट में बदलाव करने जा रही है! कई दिनों से इस बात की सुगबुगाहट सुनी जा रही है! राजनीतिक अखाड़े में उतरे कई लोग विधानसभा में पहली बार पहुंचने वाले विधायक भी हैं! कैबिनेट के फेरबदल में क्या इन नए विधायकों को भी अवसर दिए जाएंगे? नवागत को कैबिनेट में जिम्मेदारियां मिल पाएगी? जो लोग पहले से ही कैबिनेट में मौजूद है उन्हीं को फिर जिम्मेदारियां दी जाएगी? हालांकि इस फेरबदल में कई कैबिनेट मंत्री अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त भी हो जाएंगे! कई लोगों को और भी जिम्मेदारियां देकर, उनके दायित्व का दायरा बढ़ाया जाएगा! योगी सरकार की नीति पूरी तरह स्पष्ट है ! सरकार का मात्र एक ही उद्देश्य है ,प्रदेश का सर्वांगीण विकास! इस विकास के लिए और भी कई परिवर्तन होने की संभावनाओं से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता है ! अनुमान तो यहां तक लगाए जा रहे हैं कि इस बार कैबिनेट में कई नए चेहरों पर दांव खेला जा सकता है! पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति का कैबिनेट में इस बार ध्यान रखा जा सकता है ! विधानसभा में विधायक के रूप में पहली बार जाने वाले कई विधायकों को कैबिनेट में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलना तो तय है! लेकिन यह केवल चुनिंदा लोगों के लिए होगा! जिन्हें जिम्मेदारी मिलती है यह उनका सौभाग्य है! कई लोग ऐसे हैं जिन्हें केवल संतोष से ही काम चलाना पड़ेगा!
राधेश्याम 'निर्भयपुत्र'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.