शुक्रवार, 21 जून 2019

योग दिवस पर दिखा अद्भुत नजारा

 योगा दिवस पर दिखा अद्भुत नजारा


संवाददाता-विवेक चौबे


कांडी,गढ़वा !प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-कुशहा में अवस्थित विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर योगा कार्यक्रम का आयोजन हुआ।इस अवसर पर अध्यनरत विद्यार्थियों का एक अलग ही नजारा देखने को मिला।सभी बच्चों में खूब उत्साह दिखा।विद्यालय प्रधानाध्यापक-प्रभात रंजन सिंह उर्फ़ टप्पू सिंह ने बच्चों को योग से सम्बंधित कई लाभों के बारे में बताया।उन्होंने कहा की प्राचीन समय में लोग योग करके ही पूर्ण रूप से स्वस्थ रहते थे।वर्तमान समय में भाग-दौड़ की जिंदगी में स्वस्थ रहने के लिए योगा अति महत्वपूर्ण है।नियमित योग करने से शारीरिक व मानसिक लाभ मिलता है।बिमारियों से लड़ने की अद्भुत क्षमता प्राप्त होती है।अलोम,विलोम,कपाल भांति आदि कई प्राणायाम के साथ योगाभ्यास किया गया। मौके पर-शिक्षिका-रेनू बाला सिंह,रेनू कुमारी,शिक्षक-दीपक कुमार,प्रबंधन समिति अध्यक्ष-मनोज कुमार,संजू देवी के अलावे काफी संख्या में अध्ययनरत विद्यार्थी उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ में श्रद्धालु कल्पवास के लिए जाते हैं। उनके लिए जिला आपदा प्...