योगी जी के स्वच्छ भारत अभियान के नाम काे जिम्मेदार अधिकारी दिखा रहे ठेंगा
गंदगी जमा होने से संक्रामक बीमारियों का बना रहता है खतरा
अाखिर क्या कारण है कि जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नही देते
कई बार समाचार पत्र मे प्रमुखता से खबर प्रकाशित हाेने पर सिर्फ स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर जनता की नजराे मे दिखावा
लखीमपुर(खीरी) ! जहां पर योगी सरकार सफाई व्यवस्था को लेकर लाख दावे कर ले लेकिन उत्तर प्रदेश की हालत सुधरने का नाम नहीं ले रही है ,मामला जनपद लखीमपुर खीरी हीरालाल धर्म शाला के पीछे निकली रोड का है। जहॉ पर याेगी जी के फरमानाे काे ताक पर रख कर जिम्मेदार अधिकारी लगा रहे पलीता, बता दे कि एेसा लगता है नगर पालिका इन दिनों सिर्फ कुम्भ करणीय नींद मे लीन है जहॉ पर साफ साफ इन तस्वीराे काे देखकर अन्दाजा लगा सकते है कि हीरालाल धर्म शाला के पीछे रोड पर कब साफ सफाई हाेती है यह वहां पर रहने वाले लाेग भी नहीं जानते, लेकिन लाेग स्वच्छ भारत अभियान के बारे मे बताए ताे किसकाे बताए वे खुद नही जानते आैर जानेगें भी कैसे, क्याेकि गन्दगी भरी नालियाे व आस पास के घराे के किनारे गन्दी नलियाे का भरा पानी तथा बिजबिजाते कीड़े मकाेडे, जिससे भयंकर सक्रांमक राेग तरह तरह बीमारियॉ फैलने की अशंका जताई जाती हैं आखिर नगर पालिका क्याे नही नालियाे की साफ सफाई करवाती क्या कारण है रोड के किनारे पूरे कूड़े का ढेर दुकानों व मकानों के सामने लगा देते हैं। बैठे जिम्मेदार अधिकारियों के आदेशाे काे साफ सफाई काे लेकर नियमाे का पालन नही करते , जहां पर सफाई व्यवस्था को लेकर धर्म शाले के पास रहनेवाले । व वहां पर दुकानदार बेहद रूप से परेशान हैं यहां कहीं न कहीं सफाई व्यवस्था को लेकर अगर देखा जाए तो नालियां मलबों से खचाखच भरी हुई है साथ ही बता दें, सड़काे की साफ सफाई जैसी ढेर सारी समस्याएं लेकर जब काेई जिम्मेदार अधिकारी व नगर पालिका के पास अगर जाये भी ताे उनकी समस्या सुनने व कुछ भी बताना मुनासिब नही समझते, फैली गन्दगी व गन्दे पानी भरे नाले व नाली चोक। जिसमे साफ सफाई काे लेकर समाचार पत्र मे प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी जिससे नाले की साफ सफाई व नाली की सफाई काे लेकर सिर्फ खानापूर्ति सहित के नाम पर जिम्मेदार बैठे अधिकारी अब धीरे - धीरे लोगो का अब जिम्मेदार अधिकारियाे पर से लोगो का विश्वास उठता जा रहा है इन सब तस्वीराे काेे देख कर जिम्मेदार अधिकारी खुद अन्दाजा लगा सकते जहॉ शहर मे इन सब समस्याओं से एेसा लगता की सफाई कर्मी यहां नहीं आता है, वहीं दूसरी जहॉ पर नलियाे की व्यवस्था पूरी तरह खराब है। वहॉ लोग अपने घर के सामने की नालियों को खुद साफ करने पर मजबूर हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.