काफी गंभीर वित्तीय परेशानी से गुजर रहा है बीएसएनएल
हो सकती है बंद बीएसएनएल
नई दिल्ली । एक समय था, जब बीएसएनएल भारत में काफी मुनाफा कमाने वाले टेलिकॉम ऑपरेटर्स में से एक था। ऑपरेटर को वार्षिक 10,000 करोड़ रुपए का लाभ हो रहा था। अब समय की घड़ी तेज चलाकर 2019 में ले आएं तो बीएसएनएल अब काफी गंभीर वित्तीय परेशानी से गुजर रहा है। कंपनी लगभग Rs 13,000 करोड़ के कर्जे में है। बात यहां तक आ पहुंची है कि कई बार कंपनी के बंद होने तक की खबरें आ चुकी हैं।
टेलिकॉम बाजार में रिलायंस जियो के आने के बाद से कंपनी की हालत खराब होती गई। अपने प्रतिस्पर्धियों के सामने कंपनी काफी पीछे रह गई है। इस समय जब सभी कंपनियां 5जी की तैयारी में लगी हुई है, तब बीएसएनएल देश में 4जी की टेस्टिंग कर रहा है। अब प्रश्न ये हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि बीएसएनएल इतने गर्त में आ गया? अब कंपनी का आगे क्या होगा? क्या कंपनी बंद होने से बच पाएगी या नहीं?
कंपनी काफी वित्तीय परेशानी से गुजर रही है और यह परिस्थिति इतनी गंभीर होती जा रही है कि बीएसएनएल के पास अपने कर्मचारियों को सैलरी देने तक के पैसे नहीं हैं। यहां तक कि कंपनी ने सरकार से मदद की मांग भी की है।
सरकार कैसे करेगी बीएसएनएल की मदद?
सरकार से अपने कर्मचारियों को जून महीने की सैलरी देने के लिए 850 करोड़ रुपए के लोन की मदद मांगी गई है। इससे कंपनी आने वाले कुछ और महीने ठीक से चल पाएगी। इसी के साथ 2,500 करोड़ रुपए के लोन की बात भी कही गई है।
क्या लोन से बीएसएनएल आगे ठीक से चल पाएगी?
2,500 करोड़ रुपए की मदद मिल जाने के बाद भी कंपनी अगले 6 महीने तक की आसानी से चल पाएगी। हालांकि, अभी यह लोन भी पास नहीं हुआ है। इसी के साथ 13,000 करोड़ का पहले से मौजूद कंपनी पर कर्जा, बैंक्स को किसी भी तरह की वित्तीय मदद से रोक सकता है।
बीएसएनएल इस परिस्थिति में है क्यों?
रिपोर्ट्स के अनुसार बीएसएनएल नया इंफ्रास्ट्रक्चर ना आने और बुरी सरकारी नीतियों के कारण पिछले 10 साल से मुश्किल में है। कंपनी का इंफ्रास्ट्रक्चर इसका मुख्य कारण है। यहां तक की डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस ने भी बीएसएनएल से बैंक से और लोन लेने के लिए कहा था।
क्या बीएसएनएल बना रहेगा या नहीं? इस सवाल का जवाब तो फिलहाल कोई भी नहीं दे सकता। बीएसएनएल इतने कर्जे में है की यह बताना मुश्किल है की कंपनी इतना लोन उतारेगी कहां से? मांगे गए लोन मिल जाने के बाद भी कंपनी कुछ ही महीनों के लिए ठीक रहेगी, उसके बाद फिर से कंपनी पर वित्तीय संकट आ जाएगा।
क्या करें बीएसएनएल के ग्राहक?
अभी के लिए तो कंपनी ठीक से कार्य कर रही है। अगर आपके पास बीएसएनएल कनैक्शन है तो फिलहाल आपको कोई परेशानी नहीं होगी। हालांकि परिस्थिति खराब हो रही है तो आप चाहे तो किसी और टेलिकॉम नेटवर्क में स्विच भी कर सकते हैं।
गुरुवार, 27 जून 2019
वित्तीय संकट:बीएसएनल हो सकता है बंद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब
कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब रामबाबू केसरवानी कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.