मंगलवार, 25 जून 2019

विकास कार्यों में गतिशीलता आवश्यक

विकास कार्यक्रमों में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से डीएम ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक। संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश


 गौतमबुध नगर ! जिलाधिकारी बी एन सिंह ने विकास से जुड़े हुए समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि सभी के द्वारा अपने अपने कार्यों में सरकार की मंशा के अनुरूप गतिशीलता लाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। व्यक्तिगत परक लाभ की जो योजनाएं सरकार द्वारा संचालित की जा रही हैं उनका पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा विशेष प्रयास किए जाएं। ताकि शासन एवं सरकार की मंशा के अनुरूप सरकार की योजनाओं का लाभ आम नागरिकों को मिल सके। जिलाधिकारी बीएन सिंह कलेक्ट्रेट के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुए विकास कार्यक्रमों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने पंचायती राज विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद में जो शौचालय का निर्माण किया जा रहा है उसमें गुणवत्ता परक रूप से कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए निर्धारित समय अवधि के भीतर पूर्ण करने की कार्यवाही अधिकारियों द्वारा की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन ग्रामीण एवं शहरी के लिए अधिकारियों द्वारा विशेष प्रयास किए जाएं और शौचालय तथा ग्रामों में तथा शहरों में सफाई व्यवस्था निरंतर रूप से मानकों के अनुसार सुनिश्चित की जाए ताकि सरकार का यह कार्यक्रम जनपद में पूर्ण रूप से सफलता की ओर आगे बढ़ सके। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गोवंश संरक्षण के संदर्भ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में स्थाई गोवंश संचालन के संदर्भ में विशेष प्रयास किए जाएं सभी गौशालाओं से जो धनराशि की डिमांड आ रही है तत्काल प्रभाव से उन्हें धनराशि उपलब्ध कराई जाए और संबंधित अधिकारियों के द्वारा इस योजना के अंतर्गत समय पर उपभोग प्रमाण पत्र प्राप्त किए जाएं। उन्होंने कहा कि जिन गौशालाओं में चारा, भूसा रखने की व्यवस्था हो वहां पर स्टोर करने के लिए भी अधिकारियों द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि सस्ती दरों पर भूसे का स्टोर किया जा सके। इस संदर्भ में उन्होंने सभी अधिकारियों को सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करने के कड़े निर्देश दिए हैं, और स्पष्ट किया है कि माननीय मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम को निरंतर रूप से समीक्षा कर रहे हैं। अतः सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी इसलिए और अधिक बढ़ जाती है। अतः सभी अधिकारी गण पूरे जनपद में निराश्रित गोवंश को गौशालाओं में पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार उन्होंने सोशल सेक्टर की योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके द्वारा लगातार इस दिशा में अच्छे प्रयास किए जा रहे हैं। अतः आगे भी निरंतर ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप आयोजित करते हुए सरकार की विभिन्न पेंशन योजनाओं, सामूहिक विवाह योजना तथा दिव्यांग जनों की पेंशन योजनाओं तथा अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आजीविका मिशन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए पाया कि जनपद में 229 महिला समूहों का गठन किया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी महिला समूह को आगे बढ़ाने के विशेष प्रयास किए जाएं। इस संदर्भ में उन्होंने स्कूली बच्चों की ड्रेस तैयार करने के संदर्भ में महिला समूह के माध्यम से यह कार्य कराने के निर्देश दिए ताकि सभी महिला समूह के सदस्य स्वावलंबी बन सकें। शिक्षा विभाग से जुड़े हुए कार्यक्रमों के संदर्भ में जिला अधिकारी ने कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चों का नामांकन बढ़ाने के उद्देश्य से बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी द्वारा व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जाए ताकि सभी बच्चों का नामांकन स्कूलों में कराया जा सके। उन्होंने स्कूली बच्चों को पुस्तकों का वितरण ड्रेस उपलब्ध कराना तथा अन्य सामग्री उपलब्ध कराने के संदर्भ में कार्य योजना तैयार करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए और सभी कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए भी इंगित किया गया। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी स्कूलों में फीस संबंधी प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करते हुए जो प्रमाण पत्र स्कूलों से प्राप्त किए जाने हैं उन्हें निर्धारित समय अवधि के भीतर प्राप्त करने की कार्यवाही की जाए। जिन विद्यालयों द्वारा अधिक फीस प्राप्त की गई है इस संबंध में भी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने ग्रामीण पेयजल योजना के संदर्भ में जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सभी संचालित पेयजल योजनाओं निर्धारित समय अवधि के भीतर पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। इसी प्रकार स्कूलों के खराब पड़े हुए हैंडपंप के संदर्भ में प्राधिकरणों के माध्यम से ठीक कराने के लिए भी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा किया गया। उन्होंने विकास से जुड़े हुए सभी अधिकारियों को अपने अपने कार्य को निर्धारित समय एवं गुणवत्ता परक रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी अनवर शेख, जिला पूर्ति अधिकारी राज नारायण सिंह तथा अन्य जिला स्तर के अधिकारी गण उपस्थित रहे।


राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...