शनिवार, 15 जून 2019

विकास जिंदा है संस्था द्वारा पुरस्कार आयोजन

नेहरू युवा केन्द्र भारत सरकार एवं विकाश जिंदा है संस्था द्वारा आज दिल्ली में दिया गया पुरुष्कार

 नई दिल्ली! पालम में नेहरू युवा केंद्र ,भारत सरकार एवं विकाश जिंदा है संस्था द्वारा आयोजित योग प्रशिषण ,शिविर ,कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल होने तथा अपने विचार व्यक्त करने का सुभ अवसर प्राप्त हुआ !सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया !इसके उपरांत कार्यक्रम में उपस्तिथ बड़ी संख्या में महिला पुरुषों को योग गुरु गोविंद सिंह बिष्ठ द्वारा योग का प्रशिषण दिया! इसके बाद वक्ताओं ने अपने विचार रखेंं !मैने अपने सम्बोधन में जहां अपने विषय मे तथा भारत के राष्ट्रीय महासंस्था भारतीय सर्व समाज द्वारा समाज हित मे कराये जा रहे जन कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी लोगों को दी ! आयोजकों का आभार भी व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन विकाश जिंदा है !संस्था की अध्यक्ष डा0 सुनीता शर्मा ने किया कार्यक्रम में मेरे द्वारा अन्य भी कई समाज सेवियों ,साधु संतों ,आदि को आयोजको द्वारा सम्मानित भी कराया गया! सभा मे मुख्यरूप से नेहरू युवा केन्द्र के डिप्टी डारेक्टर एसपी सिंह ,सुरेंद्र सिंह बिष्ठ ,निर्मता आचार्या मेडम ,सोलंकी सहित कई गणमान्य लोग उपस्तिथ थे!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...