शुक्रवार, 28 जून 2019

विजयवर्गीय की 25 साल पुरानी फोटो वायरल

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय की अधिकारी पर जूता ताने 25 सालों पुरानी तस्वीर वायरल, जानें मामला


इंदौर! बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है! ये तस्वीर सालों पुरानी है और इसमें बीजेपी नेता एक अधिकारी पर जूता ताने खड़े दिख रहे हैं! वायरल फोटो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं! इस पुरानी तस्वीर की पड़ताल की है! पड़ताल में पाया गया है कि ये तस्वीर बिल्कुल असली है और साल 1994 की है! तस्वीर में दिख रहे अधिकारी कौन हैंसाल 1994 की इस तस्वीर में कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के तत्कालीन एएसपी प्रमोद फड़नीकर पर जूता ताने हैं! बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय उस समय इंदौर के महापौर थे! वह किसी मुद्दे पर प्रदर्शन की इंदौर शहर में अगुवाई कर रहे थे!कैलाश विजयवर्गीय के बेटे ने की थी मारपीट बता दें कि कुछ दिनों पहले कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर नगर निगम के अधिकारियों के साथ मारपीट की थी! इस मामले में आकाश के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट के आरोप में केस दर्ज किया गया है! जर्जर मकान ढहाने गयी इंदौर नगर निगम की टीम के साथ विवाद के दौरान बीजेपी के स्थानीय विधायक आकाश ने शहरी निकाय के एक अफसर को क्रिकेट बैट से पीट दिया! बता दें कि आकाश बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं! और वह नवंबर 2018 में विधानसभा चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने हैं!भवन निरीक्षक ने दर्ज कराया एफआईआर !
इंदौर नगर निगम के भवन निरीक्षक धीरेंद्र बायस (46) ने शहर के एमजी रोड पुलिस थाने में दर्ज करायी रिपोर्ट में कहा कि वह सरकारी दल-बल के साथ खतरनाक रूप से जर्जर मकान को ढहाने पहुंचे थे!इसी दौरान बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय मौके पर पहुंचकर उन्हें कथित तौर पर धमकाते हुए वहां से चले जाने को कहने लगे! बायस ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि बीजेपी विधायक ने नगर निगम के दल से कहा कि वह जर्जर मकान को ढहाने की कार्रवाई नहीं होने देंगे और अगर यह दल 10 मिनट के भीतर मौके से रवाना नहीं हुआ, तो उसे मार-पीटकर भगा दिया जायेगा!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...