विधुत विभाग द्वारा बड़े हाते पर चलाया गया विधुत चैकिंग अभियान
मुरादाबाद! आज विधुत विभाग की टीम द्वारा असालतपुरा बड़े अहाते पर विधुत चेकिंग अभियान चलाया गया
जिसमे बड़े अहाते पर वार्ड 59 के पार्षद हाजी आरेफीन मदनी की जगह पर शहज़ाद क़ुरैशी पुत्र श्री मोहम्मद शफीक किराये पर लेकर ई रिक्शा चार्जिंग का कारोबार चल रहा था जिसमे शहज़ाद क़ुरैशी द्वारा चोरी का केबल डालकर 10 ई रिक्शा चार्जिंग की जा रही थी
विधुत विभाग का कहना है पार्षद की जगह पर रह रहे किरायेदार के यहाँ चोरी की लाइट से ई रिक्शा चार्जिंग का कार्य किया जा रहा था
मौके पर मौजूद सीतापुरी एसडीओ ब्रजेश कुमार ने बताया की वह जगह पार्षद जी की है पर पार्षद जी ने उस जगह को शहज़ाद क़ुरैशी नामक व्यक्ति को किराए पर दे रखा है वही किराएदार अवैध तरीके से विधुत चोरी कर रहा था और आगे उन्होंने बताया चेकिंग अभियान जारी रहेगा जो लोग विधुत चोरी कर रहे है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
रेहान अंसारी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.