मंगलवार, 25 जून 2019

वायु-प्रदूषण (संपादकीय)

वायु प्रदूषण
( संपादकीय)
पृथ्वी पर लगातार कल-कारखाने, यातायात के संसाधनों का बहुतायत में उपयोग, वायुमंडल और पर्यावरण के लिए घातक सिद्ध हो रहा है! वायुमंडल की स्थिति में अप्रत्याशित परिवर्तन हो रहे हैं! जिनका भविष्य में संपूर्ण मानव जाति को कठोर परिणाम झेलना होगा !
1980 मे यह स्पष्ट हो गया था कि पृथ्वी पर होने वाले क्रिया-कलापों से ओजोन स्तर का विघटन पृथ्वी के चारों ओर बहुत तेजी से हो रहा है! जिसके विरुद्ध पर्यावरण-विदों के द्वारा बहुत सारे उपाय भी किए गए हैं ! बावजूद इसके भी विघटन की प्रक्रिया निरंतर जारी है ! वायु प्रदूषण हवा में ऐसे कणो को एकत्रित करके और भी अधिक भयावह बनता जा रहा है! जिससे वायु की गुणवत्ता का स्तर लगातार गिरता जा रहा है! वायुमंडल में स्थित वायु चक्र को प्रभावित कर रहा है! दैनिक जीवन के उपयोग मे होने वाले रासायनिक उपकरणों से यह और भी तेजी से बढ़ रहा है! वातानुकूलित एवं रेफ्रिजरेटर संपूर्ण ब्रह्मांड में वायु उत्सर्जन की क्रिया में विरोध उत्पन्न कर रहा है ! वायुमंडल में रसायनिक तत्व और अन्य सूक्ष्म कणों का मिश्रण वायु को निरंतर प्रदूषित कर रहा है ! इससे विभिन्न प्रकार के छोटे जीव जंतुओं का जीवन प्रभावित होना स्वाभाविक ही है! यदि हम इस बात को लेकर चिंतित और क्रियाशील नहीं होंगे! तो यह प्रक्रिया पशु-पक्षी आदि छोटे जीवों के लिए घोर संकट बन सकती है ! हमें पृथ्वी के चारों तरफ फैले प्रदूषण से होने वाले परिणामों की भनक तक नहीं है! हजारों प्रजातियों को विनाश के कगार पर लाकर खड़ा कर चुका है ! मानव के द्वारा संरक्षित प्रदूषण,वायु-मंडल की स्थिरता को प्रभावित कर रहा है! सभी जीवो के लिए यह पीड़ा कारक होगा! यह एक सामान प्रक्रिया की तरह ही कार्य कर रहा है! पहले अतिसूक्ष्म, सूक्ष्म, देहधारी विकसित जीव-जंतु के जीवन को प्रभावित करने का कार्य कर रहा है ! पशु-पक्षी, पेड़-पौधे और मानव जीवन पर भी प्रदूषण का सीधा प्रभाव पड़ रहा है! फेफड़ों और त्वचा संबंधित रोग और समस्याओं को बढ़ाने का कार्य वायु-प्रदूषण ही कर रहा है! यह किसी एक देश का विषय नहीं है! पृथ्वी पर प्रदूषण अपना प्रभाव पल प्रति पल बढ़ा रहा है ! इसकी रोकथाम के उपायों पर शीघ्रता और कठोरता से कार्य करने की सख्त आवश्यकता है ! यह सब भी समय रहते करना बेहद आवश्यक है!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...