वाद कारीयो ने न्यायालय पर किया प्रदर्शन
कानपुर ! आज जनपद न्यायालय देहात माती में तहसील बिल्हौर वा घाटमपुर के प्रशासनिक क्षेत्राधिकार को कानपुर नगर से कानपुर देहात जनपद को वापस दिलाए जाने एवं न्यायिक क्षेत्राधिकार यथावत कानपुर देहात कोर्ट में बनाये रखने हेतु एकीकृत बार एसोसिएशन जनपद न्यायालय माती कानपुर देहात के आवाहन पर आहूत किए गए! धरना के दूसरे दिन न्याय भवन के प्रवेश द्वार संख्या 1 के बगल में सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ हुआ ! प्रत्येक वाद कारी से आन्दोलन समिति के अधिवक्ताओं द्वारा प्रवेश न करने का विनम्रता पूर्वक आग्रह किया गया! यह आंदोलन जनहित में ही अधिवक्ताओं द्वारा किया जा रहा है !आंदोलन के दौरान किसी भी किस्म से न्यायालयों द्वारा विपरीत आदेश पारित नहीं किए जाएंगे का आश्वासन दिया गया !जिसे वादकारियों ने सहर्ष स्वीकार करते हुए न्याय भवन में प्रवेश नहीं किया । निगरानी समिति ने परिभ्रमण कर प्रत्येक न्यायालय कक्ष में किसी भी अधिवक्ता व वादकारियों के न होने द्वारा किसी किस्म का कोई न्यायिक कार्य किसी भी अदालत में जाकर नहीं किया गया! हाई कोर्ट के डे टुडे सुनवाई के एक मुकदमे में ए.डी.जे षष्टम की अदालत में केवल एक सरकारी गवाह का बयान दर्ज किया गया ! इसके अलावा अन्य कोई न्यायिक कार्य किसी भी किस्म से किसी भी अदालत में नहीं हुआ है ! आन्दोलन को सफल बनाने के लिए धरने में डी.एन. सचान , विश्वनाथ कटियार , सुरेन्द्र पाल शर्मा , सुधीर सिंह भदौरिया अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन तहसील मैथा, केशव प्रसाद चतुर्वेदी, राधेश्याम कटियार , अदीप गौतम, संजीव यादव आदि लोगों ने आर्थिक सहयोग करते हुए अपने अपने विचार भी व्यक्त जन भागीदारी बढाने और पत्राचार करने तथा जनप्रतिनिधियों से समर्थन पत्र हासिल करने पर बल दिया गया जिसके परिपेक्ष्य में एकीकृत बार एसोसिएशन अध्यक्ष रणधीर सिंह सिसोदिया ने मा. मुख्य न्यामूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद उ.प्र. को सम्बोधित ज्ञापन श्रीमान जनपद न्यायाधीश महोदय को दिया । इसी दौरान धरना स्थल पर ही अध्यक्ष सिसोदिया द्वारा विधान सभा क्षेत्र रसूलाबाद की विधायिका श्रीमती निर्मला संखवार द्वारा महामंत्री पाण्डेय व हरीशंकर चतुर्वेदी द्वारा लाकर दिये गये समर्थन पत्र तथा विधान सभा क्षेत्र सिकंदरा के विधायक श्री अजीत पाल जी द्वारा श्री विश्वनाथ कटियार, आशीष शुक्ल द्वारा लाकर दिये गये समर्थन पत्र की जानकारी दी गयी । कार्यक्रम संचालन प्रदीप पाण्डेय व शशि भूषण सिंह चौहान द्वारा करते हुए लगभग सायं लगभग पौने चार बजे संजय सिंह सिसोदिया द्वारा बताया गया कि उ.प्र. बार काऊँसिल की चेयरमैन कु.दरवेश की आगरा सिविल कोर्ट परिसर म़े स्वागत समारोह में गोली मारकर हत्या किये जाने की सूचना सोशल मीडिया में प्रसारित होना सूचित किया गया । जिसकी पुष्टि एसोसिएशन अध्यक्ष रणधीर सिंह सिसोदिया ने बार काऊँसिल के सहविजेता अध्यक्ष बनारस निवासी श्री हरीशंकर सिंह और लखनऊ निवासी बार काऊँसिल उपाध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल से मोबाइल पर करके धरना धरना में तत् समय उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने शोक सभा करके आत्मा की शान्ति हेतु दो मिनट मौन प्रार्थना करके धरना समाप्त किया । रणधीर सिंह सिसोदिया एडवोकेट अध्यक्ष एकीकृत बार एसोसिएशन जनपद न्यायालय माती कानपुर देहात ।
आशीष
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.