शुक्रवार, 14 जून 2019

शिवसेना के 2 राष्ट्रीय संघटको की उपस्थिति

 


मुरबाड थाने,  महाराष्ट्र ! मुरबाड के कलम्बे गाँव मे देवी तुलजा भवानी के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पर 10 जुन से 15 जुन तक विभिन्न कार्यक्रम!थाने शिवसेना उत्तर भारतीय नेता शशि कुमार यादव द्वारा निर्मित थाने जिले के मुरबाड के करीबी गाँव कलम्बे मे आई तुलजा भवानी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के कार्यक्रम में दिनाँक 12 जून को महाराष्ट्र प्रदेश के सुप्रसिद्ध भजन गायिका प्रणीता देशमुख फुलवड़े तालुका अम्बेगाव पुणे निवासी ने अपनी प्रस्तुति देकर मौजूद श्रोताओं को मग्नमुग्ध कर दिया !


शिवसेना के दो राष्ट्रीय संगठकों ने दर्ज कराई अपनी उपस्थिती ,अपने दिए गये साक्षात्कार में कार्यक्रम के मुख्य आयोजक शशि कुमार यादव ने सभी देवीभक्तो एवं मित्र मंडली को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिये विसेष निमंत्रित किया है ।


हम आपको ज्ञात करादें की थाने जिले के मुरबाड तालुका के अंतर्गत आने वाले गाँव कलम्बे मे दिनाँक 10 जुन से 15 जुन तक महाराष्ट्र की आराध्य देवी श्री तुलजा भवानी एवं देवो के देव महादेव शिवशंकर के साथ नवों ग्रहों की मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी एवं 15 जुन को विशाल भंडारे एवं महाप्रसाद के साथ कार्यक्रम का समापन होगा ।


 महेंद्र मणि पाण्डेय 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...