बुधवार, 12 जून 2019

शहीद के शव को देख, सभी हुए निस्तब्ध

संवाददाता-विवेक चौबे


कांडी(गढ़वा) ! सुबह मृतक रविन्द्र का शव उड़ीसा से एम्बुलेंस से उसके घर अधौरा पहुंचा,जिसे देखते ही उसके परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे।पूरे गांव के लोगों की उमड़ गयी भीड़ ।मृतक की पत्नी- लीलावती देवी रोते-रोते बार-बार बेहोस हो जा रही थी।ढाई साल के एक पुत्र व लोगों को रोते देख पूरा गांव आवाक था ।पूरा माहौल गमगीन था।बिदित हो कि अधौरा गांव निवासी-गोपाल राम का 32 वर्षीय पुत्र-रविन्द्र राम की मृत्यु उड़ीसा में सोमवार को काम के दौरान हो गयी थी ।
मृतक के परिजनों ने बताया कि रविंद्र उड़ीसा राज्य के क्योंझर नामक स्थान पर मेंटो कार्लो नामक कंपनी के पेटी कांट्रेक्टर एस एस कंस्ट्रक्शन के साईट पर मजदूरी करता था ।जहाँ पर सोमवार को काम के दौरान रविन्द्र की मृत्यु हो गयी थी।उस वक्त साईट पर पुल के गाटर का निर्माण कार्य चल रहा था।उसके साथ काम कर रहे दूसरे साथी काम से छुट्टी के पश्चात शाम को जब डेरा वापस आ गए तो वहां पर रविन्द्र को नही देखा।एक दो साथी उसे खोजने निकल पड़े ।काफी खोज-बिन के बाद साईट के नजदीक जमीन पर वह पड़ा हुआ दिखा।सभी ने उसे उठा कर ईलाज के लिये नजदीक के अस्पताल लेकर गए ।जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पंचायत के मुखिया-योगेंद्र राम ने भी मृतक के घर पहुंच परिजनों को सांत्वना दिया।अंतिम संस्कार सतबहिनी झरना के मुक्तिधाम पर कर दिया गया।जिसमें काफी लोग शामिल हुए।इस तरह गरीबी व पलायन की बलि बेदी पर एक और युवक की बली चढ़ गयी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...