छोलाछाप डाक्टर के इलाज से युवक की मौत, सीएमओ की कार्यशैली पर उठे सवाल
रायबरेली, लालगंज। जिले का स्वास्थ्य महकमा इस वक्त बेपटरी है। स्वास्थ्य विभाग के आला हाकिम के लचर रवैये से आए दिन बेग़ुनाव मरीजों की मौत हो रही है। सीएमओ डॉक्टर डी के सिंह की बेपरवाही का आलम ये है कि पूरे जिले में झोलाछाप डॉक्टरों का जाल फैल गया है। इन झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज से मरीज़ों की मौत एक आम बात हो गई है। ऐसा ही एक मामला कोतवाली क्षेत्र के हसनापुर गांव मे झोलाछाप डाक्टर के एक युवक की मौत हो जाने का मामला प्रकाश मे आया है। ठकुराईनखेडा गांव निवासी राहुल कुमार पुत्र रामनरेश ने लालगंज पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती रात उसका भाई अनूप कुमार बीमार हो गया था। जिसका इलाज हसनापुर गांव के एक प्राईवेट चिकित्सक से कराया था जिसमे उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिये भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अंशू श्रीवास्तव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.