बुधवार, 19 जून 2019

सऊदी अरब ने अबस पर की बमबारी

यमन के आवासीय क्षेत्रों पर सऊदी सरकार और उसके घटकों के ताज़ा पाश्विक हमले में कम से कम तीन बच्चे हताहत हो गये हैं जबकि दूसरी ओर यमन के जवाबी ड्रोन हमलों की वजह से दक्षिणी सऊदी अरब के जीज़ान और अबहा के हवाई अड्डे एक बार फिर बंद हो गये हैं।
अलमसीरा टीवी चैनल के अनुसार सऊदी गठबंधन के युद्धक विमानों ने पश्चिमी प्रांत हज्जा के शहर अबस के आवासीय क्षेत्रों पर बमबारी की। रिपोर्ट में बताया गया है कि सऊदी गठबंधन के ताज़ा हमले में एक मकान ध्वस्त हो गया और तीन बच्चे हताहत हो गये जबकि एक महिला के घायल होने की भी सूचना है।
दूसरी ओर सूचना है कि यमनी सेना ने सऊदी हमलों के जवाब में दक्षिणी सऊदी अरब के शहर अबहा और जीज़ान के हवाई अड्डों को एक बार फिर ड्रोन हमलों का निशाना बनाया है।अबहा और जीज़ान के हवाई अड्डों पर यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों की ड्रोन यूनिट का यह दूसरा हमला है जिसके बाद उक्त हवाई अड्डे बंद हो गये हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...