ज्वलंत समस्याओं को लेकर ब्रजेन्द्र पाठक ने किया प्रेस वार्ता
संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी(गढ़वा) ! बिजली की ज्वलंत समस्याओं को लेकर भाजपा नेता-ब्रजेन्द्र पाठक ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ब्रजेन्द्र पाठक ने कांडी प्रखंड की जनता को लोकसभा चुनाव में बीडी राम को वोट देने व सांसद बनाने के लिए आभार प्रकट किया। कहा कि भाजपा का चार सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय मंत्री-नितिन गडकरी से मिलकर तीनों प्रखंड-कांडी,बरडीहा व मझिआंव के ज्वलंत समस्याओं को दूर करने के लिए मांग करेंगे।साथ ही श्री पाठक ने कहा कि मझिआंव-सुंडिपुर रोड, मझिआंव-कांडी रोड व मझिआंव-विशुनपुरा रोड में बिना भूमि अधिग्रहण किए ही सड़क का निर्माण कर दिया गया।उक्त रोड में भूस्वामियों को मुवावजा आज तक नहीं मिला।साथ ही बुलंद आवाज में उन्होंने कहा कि मंत्री से इसी वितीय वर्ष में श्रीनगर में पुल निर्माण की शुरुवात अविलम्ब कराने के लिए मांग किया जाएगा।साथ ही मझिआंव में बाई पास रोड व प्रसिद्ध सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल को पर्यटक स्थल का दर्जा देने के लिए मांग किया जाएगा।झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री व बिजली विभाग के एमडी को सतबहिनी में ग्रिड निर्माण की स्वीकृति देने के लिए धन्यवाद दिया।कहा कि उक्त तीनों प्रखंड की जनता बिजली के लिए त्रस्त है।लोग प्राचीन समय के तरह आज भी ढिबरी युग मे रहने पर विवश हैं।मौके पर-पूर्व जिला बिस सूत्री सदस्य-विनोद चौधरी,सत्येन्द्रनाथ तिवारी,सुशील कुमार दुबे,मोहन सोनी,अजमेर चौबे,नरेश रजक सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.