मंगलवार, 18 जून 2019

सड़क हादसे में 6 दर्दनाक मौत

सीतापुर- सीतापुर-लखीमपुर रोड पर बरात‍ियों को लेकर जा रही ट्रैक्‍टर-ट्राली में एक टैंकर ने जोरदार टक्‍कर मार दी। टक्‍कर इतनी जोरदार थी क‍ि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबक‍ि तीन की मौत ज‍िला अस्‍पताल में हुई। मरने वालों में एक बच्‍चा भी है। पुल‍िस ने सभी घायलों को ज‍िला अस्‍पताल भेजा।
शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर दलाल निवासी सुनील की बरात सोमवार की शाम मछरेहटा थाना क्षेत्र के गाव शेनपुर गढ़ी जा रही थी। रास्ते में सीतापुर - लखीमपुर मार्ग पर शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव टेडवा चिलौला के निकट एक टैंकर ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में शाहपुर दलावल निवासी अनिल कुमार और छोटा शामिल हैं। जबकि एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। वह बरात का नृतक बताया जा रहा है।
वहीं पुलिस ने हादसे में घायल 22 लोगों को ज‍िला अस्‍पताल भ‍िजवाया, जहां तीन और घायलों की मौत हो गई। अस्‍पताल में मरने वालों में दिलावर गांव के निवासी तेजपाल 40 और इसी गांव के निवासी विनोद 38 के अलावा एक बच्चा अंकित भी है। हादसे में घायल लोगों में अनुपम 32 निवासी गोरिया खैराबाद, विकास 17 योगेंद्र 5, अवध राम 10 रामकिशन, सूरज 8, अंकित 10, पहाड़ी 40 विनोद 35 बताया जा रहे हैं। अनुपम को छोड़कर बाकी सभी घायल दलावल, शाह महोली के रहने वाले हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष ...