गुरुवार, 27 जून 2019

राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा संपन्न

आरएएस मुख्य परीक्षा 2018 संपन्न, अब कोर्ट के आदेश पर ही जारी होगा परिणाम


अजमेर ! राजस्थान लोक सेवा आयोग की महत्वपूर्ण परीक्षा आरएएस मुख्य परीक्षा 2018 आज संपन्न हो गई! परीक्षा 25 व 26 जून को दो-दो सत्रों में आयोजित की गई! परीक्षा में कुल 78% उपस्थिति रही ! इस परीक्षा में 22 हजार 987 अभ्यर्थी पंजीकृत थे ! इसके लिए आयोग द्वारा कुल 82 परीक्षा केंद्र बनाए!


आरपीएससी इस परीक्षा के परिणाम को जारी करने में जुट गया है! हालांकि परिणाम कोर्ट के आदेश पर ही जारी हो सकेगा, क्योंकि आरक्षण संबंधी वर्गीकरण मिलने के बाद ही परिणाम का रास्ता साफ होगा! आरपीएससी परीक्षा परिणाम के बाद साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू करेगी! साक्षात्कार प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया को भी काफी हद तक परिवर्तित कर दिया है!


बता दें कि आयोग द्वारा आरएएस 2018 के नॉन टीएसपी क्षेत्र के 980 और टीएसपी क्षेत्र के 37 यानी कुल 1017 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई ! आयोग द्वारा यह परीक्षा अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर संभाग जिला मुख्यालयों पर आयोजित हुई!


—अजमेर में 7 परीक्षा केंद्रों पर 2 हजार 380 अभ्यर्थी
—भरतपुर में 4 परीक्षा केंद्रों पर कुल 1138 अभ्यर्थी
—बीकानेर संभाग मुख्यालय पर 6 परीक्षा केंद्रों पर 2401 अभ्यर्थी
—जयपुर में 42 परीक्षा केंद्रों पर सर्वाधिक 10 हजार 959 अभ्यर्थी
—कुल 82 केंद्रों पर 22 हजार 987 अभ्यर्थी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...