डेढ़ सौ लोगों ने पीएम मोदी को लिखे खून से पोस्टकार्ड
महोबा। पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर चल रहे ऐतिहासिक अनशन के एक वर्ष पूरा होने पर आल्हा चौक स्थित अनशन स्थल पर डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने प्रधानमंत्री को अपने खून से पोस्टकार्ड लिखे और उनसे जल्द बुंदेलखंड राज्य बनाने की मांग की। विशेषज्ञों की मदद से खून निकलाया गया। फिर पोस्टकार्ड पर 'मोदी जी, हमें बुंदेलखंड राज्य दो' लिखा गया।
अनशन स्थल पर पूर्व सैनिक, वकील, व्यापारी, शिक्षक, बुजुर्ग व मजदूर सभी ने 'खून से खत लिखो अभियान' में हिस्सा लिया। यह अभियान दो घंटे से अधिक चला। पीएम को अलग राज्य के लिए खून से खत लिखने 91 वर्षीय राम सेवक अवस्थी भी अनशन स्थल पहुंचे, लेकिन उनका खून नहीं लिया गया। ऐतिहासिक अनशन की अगुवाई कर रहे बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकार ने बताया कि एक वर्षीय अनशन के दौरान हम लोग हजारों पोस्टकार्ड, सैकड़ों ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम भेज चुके हैं। हमारी बहनें रक्षाबंधन में हजारों राखियां भेज चुकी हैं, लेकिन जब प्रधानमंत्री जी ने कोई सुनवाई नहीं की तो अब हमें मजबूरन खून से खत लिखने का फैसला लेना पड़ा। यहां बुंदेली समाज के महामंत्री अजय बरसैया, यशपाल सिंह परिहार, सुधीर दुबे, अमरचंद विश्वकर्मा, लालजी त्रिपाठी, आशीष शुक्ला, मुन्ना जैन, अच्छेलाल सोनी, ग्यासी लाल, प्रशांत गुप्ता बुंदेलखंडी, हरीओम निषाद, दुर्गेश, हरिश्चंद्र वर्मा, माधव खरे, देवेंद्र तिवारी, कृष्णा शंकर जोशी, दीपेंद्र परिहार, सचिन खरया, बाबू लाल रैकवार आदि ने अपने खून से खत लिखे।
अनिल कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.