पीएम मोदी की डिनर पार्टी में शामिल होने के लिए अशोका होटल पहुंचे सांसद
नई दिल्ली ! पीएम मोदी के डिनर पार्टी में शामिल होने के लिए लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद और राज्य सभा सदस्य अशोका होटल पहुंच गए हैं। जानकारी अनुसार इस डिनर पार्टी में 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर भी चर्चा हो सकती है। हालांकि, इस डिनर पार्टी में आरजेडी समेत कई पार्टीयां इस डिनर पार्टी में शामिल नहीं हो रही है। आरजेडी के इस समारोह में शामिल न होने की जानकारी आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने दी है।
इसे लेकर मीसा ने कहा कि आरजेडी ने पीएम मोदी के द्वारा बुलाए गए रात्रि भोज में मुजफ्फरपुर में 'चमकी बुखार' से बच्चों की हुई मौत के कारण शामिल नहीं होगी। उन्होंने कहा कि, 'इस डिनर पार्टी के आयोजन में जो पैसा खर्च हो रहा है उससे बच्चों के लिए दवाएं और संसाधन लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।पीएम मोदी के इस पार्टी में शामिल होने के लिए संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्यों को गुरुवार के दिन निमंत्रण दिया था। पिछले महीने नई सरकार के गठन के बाद यह पहली बार होगा जब पीएम मोदी संसद के सभी सदस्यों से मिलेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.