शनिवार, 22 जून 2019

पीएम आज करेंगे नीति आयोग की बैठक

प्रधानमंत्री शाम को नीति आयोग में अर्थशास्त्रियों के साथ करेंगे बैठक


 नई दिल्ली ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नीति आयोग में अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में आर्थिक हालात और देश में कैसे नई नौकरियों के मौके बढ़ेंगे इस पर चर्चा होगी। इससे पहले इंडस्ट्रीज के 45 बड़े चेहरों के साथ नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार भी बैठक करने जा रहे है।


आपको बता दें कि यह बैठक हाल में जारी सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़े जारी होने के बाद हो रही है। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक कृषि और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के कमजोर प्रदर्शन की वजह से 2018-19 की चौथी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर घटकर 5.8 फीसदी दर्ज की गई, जो कि 5 साल का सबसे न्यूनतम स्तर है।


कमजोर आर्थिक वृद्धि दर की वजह से भारत आर्थिक ग्रोथ में चीन से पिछड़ गया है। बैठक में अर्थव्यवस्था में तेजी लाने पर विचार हो सकता है. साथ ही कृषि क्षेत्र की विकास दर बढ़ाने पर चर्चा संभव है। अर्थशास्त्रियों की बैठक में एक्सपोर्ट बढ़ाने के उपायों पर भी बात हो सकती है। सूत्रों के अनुसार बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था का मुद्दा भी फोकस में रहेगा!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को/कीव/वाशिंगटन डीसी। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका ने क...