शुक्रवार, 14 जून 2019

परिसीमन के बाद बदले जाएंगे वालों के वोटर


निगम के परिसीमन होने के बाद बदल जाएंगे वार्डों में वोटर।
अजमेर में पार्षद बनने के इच्छुक लोग कृपया ध्यान दें


 अजमेर ! स्वायत शासन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी गई है कि , अजमेर नगर निगम के 60 वार्ड अब 80 वार्ड होंगे । 2011 की जनसंख्या के आधार पर इस नए परिसीमन को शीघ्र ही प्रकाशित कर दिया जाएगा। जिसकी तारीख 10 जुलाई के आसपास की बताई जाती है ।और फिर सरकारी नियमों के अनुसार 7 दिन के अंदर यदि किसी भी जनप्रतिनिधि अथवा व्यक्ति को इस पर आपत्ति हो तो वह अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकता है। यह परिसीमन होने से जो मौजूदा वार्डों में वोटर हैं उनकी संख्या में बदलाव आएगा। जिसमें संभव है की जातिगत समीकरणों का फेरबदल भी हो जाए ।


नेतागण इसको ऐसे बेहतर समझिए -


यदि किसी एक जाति विशेष के वोट एक वार्ड में आज ज्यादा है।तो इस परिसीमन के बाद उस वार्ड में संभावना है कि उस जाति के वोट बिकुल ना रहे।उदाहरण के तौर पर अजमेर शहर के संदर्भ में देखा जाए, तो अधिकांश वह वार्ड जहाँ से सिंधी जाती का पार्षद जीत दर्ज करवाता है। या फिर सिन्धी बाहुल्य वार्ड है । वह शायद अब इस परिसीमन के बाद पहले जैसी स्थिति में न रहे। राजनीति क्षेत्र में काम करने और पार्षद बनकर अपना भविष्य बनाने की सोच रखने वाले लोगों को , विशेष तौर से इस परिसीमन प्रक्रिया की तरफ ध्यान देने की ज़रूरत है। नहीं तो संभव है कि आप कई सालों से किसी वार्ड में चुनाव लड़ने की सोच कर मेहनत कर रहे हो और अचानक परिसीमन में बदलाव हो जाने से आपके क्षेत्र में आपके वोटर बदल जाये। और आप कभी चुनाव जीतने के योग्य ही ना रहे।
गौरतलब है कि इसी तरह की परिसीमन प्रक्रिया विधानसभा क्षेत्रों में अपनाए जाने के दौरान कुछ साल पहले अजमेर उत्तर क्षेत्र में काफी बदलाव कर दिया गया था । जिससे सिन्धी बाहुल्य अजमेर उत्तर क्षेत्र के कुछ भाग को दक्षिण विधानसभा में मिला दिया गया था। तब शायद इस परिसीमन प्रक्रिया को लेकर इतनी सजगता नहीं हुआ करती थी।
खैर,  नगर निगम प्रशासन ने इस बार निगम क्षेत्र के *नए सिरे से परिसीमन को लागू करने हेतु शहर के चर्चित और जानेमाने प्रशासनिक अधिकारी गजेंद्र सिंह रलावता को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है ।


नरेश राघानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-370, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. सोमवार, दिसंबर 23, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथ...