बुधवार, 12 जून 2019

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

युवक की संदिग्ध मौत,परिजनों ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप


 



अहमदाबाद। अहमदाबाद के गोमतीपुर इलाके में पिछले दिनों पुलिस ने दबिश दी थी! इस दबिश के दौरान एक 28 साला नोजवान मोहसिन खान पठान गम्भीर घयाल हो गया था।घयाल अवस्था में मोहसिन को वी सी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। ज़िन्दगी और मौत के बीच जंग लड़ते हुए आज मोहसिन ने दम तोड़ दिया।मौत से गुस्साए परिवार वालो ने लाश लेने से मना कर दिया। परिवार वालो का आरोप था कि पुलिस कार्यवाही की वजह से मोहसिन की जान गई है। सुचना मिलने पर अहमदाबाद में मौजूद मानवाधिकार संगठन (NCHRO)के एड्वोकेट अन्सार इन्दौरी अस्पताल की मोर्चरी पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।संगठन जल्द ही इस मामले में मानवाधिकार आयोग को शिकायत भेज कर कार्यवाही करने की मांग करेगा। परिवार जनों की मांग थी की जो पुलिस कर्मी दोषी हैं उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाये। मृतक के परिवार वालो को उचित मुआवजा दिया जाये।परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी दी जाए। मोर्चरी के बाहर अहमदाबाद के कई सामाजिक,राजनीतिक और नागरिक अधिकार कार्यकर्ता मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...