शनिवार, 29 जून 2019

नेपाल में ₹100 से ऊपर की मुद्रा प्रतिबंध

नेपाल ने लगाया 200 रुपये के भारतीय मुद्रा पर प्रतिबन्ध,अब केवल ₹ 100 तक के नोट वैध! 



रक्सौल। नेपाल सरकार ने अब दो सौ रुपये की भारतीय मुद्रा के चलन पर भी रोक लगा दी है। नेपाल कैबिनेट ने तत्काल प्रभाव से इस आदेश को लागू करने को कहा है। सरकार ने नागरिकों से कहा है कि सौ रुपये से ऊपर की भारतीय करेंसी लाना, पास में रखना, खरीद-फरोख्त में इस्तेमाल करना कानूनन अपराध माना जाएगा।
सूचना एवं संचार मंत्री गोकुल प्रसाद बास्कोटा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि भारत में जब नोटबंदी हुई थी, तब नेपाल में बड़ी मात्रा में 500 और 1000 के पुराने नोट थे। वह मुद्रा वहीं फंस गई थी। नेपाल सरकार ने अभी तक भारत में नोटबंदी के बाद जारी हुई नई करेंसी को मान्यता नहीं दी थी पर उसे गैरकानूनी भी नहीं बताया था, लेकिन अब नेपाल सरकार ने नई भारतीय करेंसी को गैरकानूनी घोषित करते हुए इनका प्रचलन पूरी तरह बंद कराने का फैसला किया है। अब भारतीयों को नेपाल में 50-100 अन्य छोटे नोट ही ले जाने होंगे। या फिर उन्हें नेपाल सीमा पर भारतीय नोटों को नेपाल की करेंसी से बदलना होगा।
नेपाल सरकार के संचार मंत्री का कहना है कि उनके देश में आर्थिक अपराध ,स्वर्ण तस्करी और हवाला कारोबार पर रोक के लिए यह पहल की गई है।मंत्रिपरिषद के फ़ैसले के बाद शुक्रवार से पांच सौ और दो हजार रुपये के भारतीय नोट के अलावा दो सौ रुपये के नोट भी नेपाल में गैरकानूनी हो गए।गुरुवार यानी 27 जून 2019 को मंत्री परिषद की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया था। उन्होंने कहा कि इसका प्रभाव नेपाल के पर्यटन उद्योग पर जरूर पड़ेगा, लेकिन देशहित में यह फैसला जरूरी था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...