गुरुवार, 20 जून 2019

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लगाई फटकार

झोलाछाप बेलाल अहमद के मकान में संचालित हो रहे अवैध अस्पताल संचालक के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लगाई कड़ी फटकार 


नया पंजीकरण करने से भी किया इनकार


संचालक शैलेन्द्र जायसवाल को एक बार फिर निराशा हाथ लगी


अंबेडकर नगर ! मामला नगर पंचायत इल्तिफातगंज का है जहां पर झोलाछाप बेलाल अहमद अपनी पत्नी झोलाछाप किस्मतुन्निशा के साथ मिलकर हाजी मेमोरियल यूनानी दवाखाना की आड़ में दवा बेचने के नाम पर अवैध अस्पताल का संचालन कर रहा है! जिसके पास ना ही कोई डिग्री है, और ना ही उक्त अस्पताल का पंजीयन है! परंतु अवैध तरीके से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों पर दबाव बनाकर भाजपा पार्टी में सम्मिलित होने का नाटक करके सत्ता के नाम पर नया रजिस्ट्रेशन उसी बिल्डिंग में कराने की फिराक में था ! जिसे कुछ दिन पूर्व सील करने का आदेश दिया जा चुका है ! जिसके संबंध में जिलाधिकारी महोदय एवं शासन प्रशासन को पत्र के माध्यम से अवगत भी कराया जा चुका है ! जिलाधिकारी महोदय द्वारा हाजी मेमोरियल यूनानी दवाखाना के नाम से संचालित हो रहे अवैध अस्पताल पर कठोर कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया गया है !अवैध अस्पताल की जांच भी करवाने का निर्देश दिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा  गणेश साहू  कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत से लौट रही बालिका के साथ 27 वर्ष पहले स...