रविवार, 30 जून 2019

मुजफ्फरनगर जेल का भी हुआ निरीक्षण

दोनो जिले के जिला जज,सीजीएम व डीएम एसएसपी ने किया जेल का निरीक्षण


जेल के निरीक्षण के दौरान सब कुछ मिला सामान्य


तस्लीम बेनकाब


मुजफ्फरनगर। जिला जज मुजफ्फरनगर एस के पांचोरी,जिला जज शामली अनुज कुमार गोयल, सीजीएम शामली राज मंगल सिंह व सीजीएम मुजफ्फरनगर राकेश कुमार गौतम जिलाधिकारी डॉक्टर अजय शंकर पांडये,जिलाधिकारी शामली अखिलेश सिंह एसएसपी सुधीर कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक शामली अजय कुमार पांडये,एडीएम ई अमित सिंह,एस पी नगर सतपाल आंतिल ने आज मुजफ्फरनगर जिला कारागार का निरीक्षण किया।आला अधिकारियों ने जेल अधीक्षक अरुण कुमार सक्सेना को जेल में शांति-व्यवस्था बनाए रखने तथा कैदियों को भोजन समेत जरूरी चीजों को नियमानुसार उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।


दोनो जिले के आलाधिकारी ने जिला जेल मुजफ्फरनगर पहुंचे ओर जेल में निरीक्षण करते हुए कैदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा। कैदियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष जताया। अधिकारियों ने रसोईघर में साफ-सफाई का जायजा भी लिया वहा भी मिला सबकुछ सामान्य ! महिला कैदियों से भी मिले और उनकी समस्याओं को सुना तो वही कुछ बैरकों में जाकर वहां बंदियों से मुलाकात कर उनसे स्वास्थ्य के बारे मे जाना और जेल में बन रहे खाने की गुणवत्ता भी जानी तो ! वही इस दौरान आल अधिकारियों ने बंदियों की बैरकों और सुरक्षा व्यवस्था की जाच भी की। उन्होंने जेल प्रशासन को निर्देश दिए कि संदिग्ध बंदियों और उनसे मिलने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए।


दोनो जिले के आला अधिकारीयो ने करीब 2 घंटे तक जिला कारागार में रहे तो वही इस निरीक्षण के दौरान आला अधिकारियों को सब कुछ सामान्य पाये जाने पर जेल अधीक्षक मुजफ्फरनगर अरुण कुमार सक्सेना व जेलर कमलेश सिंह की की तारीफ भी की!आला अधिकारियों ने बताया कि यह नियमित त्रैमासिक निरीक्षण था। जेल परिसर में सब कुछ सामान्य मिला।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...