हड़ताल पर मीट विक्रेता। शहर की 800 दुकानों पर लटका ताला।
मुरादाबाद ! मीट विक्रेताओ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का एलान कर दिया है। शहर की तक़रीबन 800 सौ मीट की दुकानों पर ताला लटका दिया गया है। सोमवार को असालतपुरा डेर वाली मस्जिद के पास जुड़े मीट विक्रेताओ का कहना था कि खाघ एवं औषधि प्रशासन से लाइसेंस बनवाने के बाद भी हमारा उत्पीड़न पुलिस कर रही है। स्लाटर हाउस की नगर निगम ने कोई व्यवस्था नहीं की है। हम लोग जो जानवर काट रहे थे। उसे अवैध घोषित किया गया है।
पुलिस मुक़दमे दंज कर कार्रवाई कर रही है। क़ुरैशी बिरादरी के मीट विक्रेताओ के सामने परिवार के लालन पालन का सकट हो चुका है। फ़ैक्ट्यो से माल ख़रीदने से शहर की आपूर्ति नहीं हो सकती है। हम लोगों से वसूली करने के बाद भी मुक़दमे दज किए जा रहे है। फ़ज़ी केस दंज क्यों दंज किए जा रहे है। जमीयतुल क़ुरैशी के अध्यक्ष अज़ीम क़ुरैशी ने बताया कि हम लोग नगर विधायक से भी मिले चुके है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.