रविवार, 16 जून 2019

मैनहोल में उतरे दो मजदूरों की मौत

 मैनहोल में उतरे दो मजदूरों की जहरीली गैस से मौत, ठेकेदार फरार


 बरपेटा !फैजाबाद रोड स्थित डीपी बोरा पेट्रोल पंप के पास शनिवार को प्राइवेट सीवर लाइन में सफाई करने उतरे दो मजदूरों की मैनहोल में जहरीली गैस से दम घुटने से मौत हो गई। असोम के बरपेटा जिला, गांव बक्सा गोवर्धन निवासी रैबुल खान (17) और शहाबुद्दीन (34) डालीगंज में गोमती नदी के किनारे झुग्गी बस्ती में रहते थे। दोनों ठेकेदार तुमेज खान के साथ फैजाबाद रोड पर शनिवार सुबह 11 बजे से सीवर लाइन की सफाई कर रहे थे। दोनों अन्य मजदूरों के साथ सफाई करते हुए दोपहर 12 बजे के करीब डीपी बोरा पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे। पहले रैबुल खान सफाई के लिए मैनहोल में उतरा और जहरीली गैस से बेहोश हो गया। उसे बचाने के लिए शहाबुद्दीन भी मैनहोल में उतरा। वह भी जहरीली गैस की चपेट में आ गया। घटना के बाद ठेकेदार भाग निकला।मौके पर पहुंचे दमकल और पुलिसकर्मी चार घंटे की मशक्कत के बावजूद दोनों मजदूरों को मैनहोल से बाहर नहीं निकाल सके। इसी दौरान उधर से गुजर रहे डालीगंज निवासी गोताखोर मोनू कश्यप की नजर पड़ी और उसने जान की परवाह किए बगैर शाम चार बजे के करीब रस्सी के सहारे सीवर लाइन में उतरकर दोनों को बाहर निकाला। इसके बाद दोनों को लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मजदूरों के घरवालों ने आरोपित ठेकेदार समेत लापरवाही बरतने वाले अन्य लोगों के खिलाफ चिनहट कोतवाली में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर चिनहट के मुताबिक मुकदमा दर्ज करके पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। रैबुल खान अपने भाई गुलाल खान के साथ रहता था। उसकी शादी नहीं हुई थी। शहाबुद्दीन के परिवार में पत्नी रोमिशा व दो बेटे जलालुद्दीन, कमालुद्दीन तथा एक बेटी शाहिदा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...