मंगलवार, 18 जून 2019

लूट के सामान सहित,तमंचा-कारतूस बरामद

 


करहल पुलिस नें दवोचे चार लुटेरें


मार्गो पर लूट की घटनाओं को देते थें अंजाम


लूट का सामान सहित तमंचा व कारतूस वरामद


श्रीकांत शाक्य


मैनपुरी। पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय के द्वारा चलायें जा रहे शातिर अपराधियों की धरपकड़ अभियान में सफलता की नई ऊचाईयों को छूते हुए जिला की करहल पुलिस नें मार्गो पर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के चार लोगो को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गये आरोपियों ने अलग अलग स्थानों पर की गई लूट की घटनाओं को स्वीकार भी किया गया है। तथा पकडे गये आरोपियों के कब्जे से लूट का सामान भी वरामद हुआ है। पकड़े गये लूट के आरोपियों को पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश किया गया जहां पर पूरी जानकारी उपलव्ध कराई गई।
मिली जानकारी के अनुसार करहल सिरसागंज मार्ग पर बघेरा पुल के निकट थाना प्रभारी करहल राजेश पाल सिंह मय पुलिसवल के साथ संदिग्ध लोगो की तलाश में चेंकिग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस नें मोटर साइकिल से आयें लोगो को मुठभेंड के दौरान पकड़ लिया। पुलिस नें राजा उर्फ आकाश पुत्र करन सिंह निवासी ग्राम जगतपुरा थाना इन्दुगढ़ जिला कन्नौज नन्नू उर्फ रोहित पुत्र लखन सिंह निवासी ग्राम हसरेन थाना इन्दुगढ़ जिला कन्नौज राहुल पुत्र रामकिशोर नीलेश पुत्र श्यामचरन निवासीगण ग्राम विहारीपुर थाना इन्दुगढ़ जिला कन्नौज को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस को जनपद के किशनी क्षेत्र में व कुर्रा क्षेत्र और इटावा के औरेया में की गई लूट की घटनाओं का सामान व चार तमंचा सहित कारतूस और मुठभेंड में इस्तेमाल कियें गये कारतूस वरामद कियें है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

क्रिकेटर रॉबिन के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया

क्रिकेटर रॉबिन के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ ईपीएफओ से जुड़े मामलें को लेक...