लोकसेवा आयोग मे भ्रष्टाचार के खिलाफ 18जून को जिलामुख्यालय पर होगी एक दिवसीय भूख हड़ताल।
भूख हड़ताल की तैयारी के लिए अल्लापुर,बघाड़ा, सलोरी, तेलियरगंज , सोहबतियाबाग में चलाया गया अभियान।
भ्रष्टाचार ख़त्म करने तक चलेगा आंदोलन।
अंकित तिवारी
प्रयागराज ! भ्रष्टाचार में लिप्त परीक्षा नियंत्रक के साथ सचिव जगदीश तिवारी , अध्यक्ष अनिरुद्ध यादव समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाय।एलटी परीक्षा निरस्त कर 06माह के अंदर भर्ती पूरी कराई जाय।पिछले 02साल में हुई भर्ती परीक्षाओं की रिटायर्ड जज के पैनल की निगरानी में जाँच कराई जाय।आंदोलनरत छात्रों पर लादे गये मुकदमे तत्काल वापस लिया जाय। रोजगार आयोग-बोर्डों में भ्रष्टाचार व अनियमितता को रोकने के लिए राज्यस्तरीय आयोग का गठन हो, जिससे सभी आयोगों-बोर्डों की जवाबदेही सुनिश्चित हो सके।
उक्त मांगों को लेकर आज प्रतियोगी छात्रों ने अल्लापुर,बघाड़ा, सलोरी , तेलियरगंज, दारागंज व सोहबतियाबाग में अभियान चलाया और 18जून को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय भूख हड़ताल में शामिल होने के लिए अपील की ।
अभियान के दौरान सुनील मौर्य ने कहा कि आयोग में व्याप्त भ्रष्टाचार से छात्रों में व्यापक पैमाने पर रोष है। सरकार अगर छात्रों द्वारा उठाये गये मांगो पर शीघ्र सकारात्मक कदम नहीं उठाती है तो छात्र व्यापक व उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
उन्होंने कहा कि योगी जी भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं लेकिन आयोग में भ्रष्टाचार के जिम्मेदार सचिव व अध्यक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई न होना, सरकार के दावे को झूठा साबित कर रहा है।
सुनील यादव व अंगद सरोज ने कहा कि हमारा आंदोलन शांति पूर्वक लगातार जारी है। हम अपनी लड़ाई को जारी रखेंगे।छात्रों ने प्रदेश के सभी छात्र व युवा संगठनों से अपील की कि भ्रष्टाचार के खिलाफ न्याय की लड़ाई में हमारा समर्थन करें और 18 जून को प्रदेश व्यापी प्रदर्शन में सहयोग करें।
कल कटरा, मम्फोर्डगंज, नयापुरा व राजापुर में जन संपर्क अभियान चलाया जाएगा।आज अलग अलग मुहल्ला अभियान में सुनील मौर्य, अनुराग वर्मा, सुनील यादव,अंगद सरोज, अमित पाठक,बृजेश पाल , पवन गुप्ता, विजय सोनकर,राजेंद्र राज, उमा शंकर सिंह,मनीष कुमार, विजय सिंह, भूपेंद्र सिंह, सुधांशु, अरविंद मौर्य, अनिल वर्मा, अजय प्रताप भारती, राम सागर कुशवाहा, प्रदीप यादव,हरिश्चंद्र मौर्य, राजकुमार पटेल, अनिरुद्ध शर्मा आदि छात्र उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.