शुक्रवार, 21 जून 2019

कोल्हापुर पहुंचा मानसून,गोवा में दस्तक

महाराष्ट्र पहुंचा मॉनसून, आज इस राज्य में दे सकता है दस्तक


 कोल्हापुर ! आखिरकार महाराष्ट्रवासियों का इंतजार खत्म हुआ और मॉनसून ने राज्य में दस्तक दे दी है। गुरूवार शाम ये राज्य के कोल्हापुर पहुंच गया था, भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि ये बहुत जल्द पूरे राज्य को कवर लेगा तो वहीं गर्मी से जूझ रहे गोवावासियों के लिए आज खुश खबरी है, भारतीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में मॉनसून के गोवा में दस्तक देने का अनुमान जताया है तो वहीं, 4-5 दिन बाद इसके छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में पहुंचने की भी उम्मीद है।आपको बता दें कि मॉनसून ने इस साल केरल में सात जून को प्रवेश किया था, जो कि पहले ही 7 दिन लेट था, उसके बाद चक्रवात 'वायु' ने इसकी गति को प्रभावित कर दिया जिसके बाद इसकी चाल और भी धीमी हो गई।


वहीं मध्यप्रदेश समेत कुछ प्रदेशों में प्री-मॉनसून बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में गुरुवार को हुई मॉनसून पूर्व बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया। ओडिशा में शुक्रवार तक मॉनसून पहुंचने का अनुमान है, जबकि बिहार में अगले 72 घंटे में मॉनसून की पहली बारिश हो सकती है।


मौसम विभाग ने यूपी के चित्रकूट, औरैया, हमीरपुर, जालौन, महोबा, बांदा, फतेहपुर, कन्नौज और राजस्थान के अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर में आज बारिश हो सकती है।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

34वें दंगल और रागिनी कंपीटिशन का शुभारंभ

34वें दंगल और रागिनी कंपीटिशन का शुभारंभ  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। शहर के निकटवर्ती गांव पचैंडा कलॉ में आज 34वें विशाल दंगल और रागि...