बुधवार, 19 जून 2019

कोहली के हाथ जोड़ रहे पाक गेंदबाज


कोहली के सामने हाथ जोड़ रहे थे पाकिस्तानी गेंदबाज


एक वीडियो में भारतीय कप्तान विराट कोहली के सामने पाक गेंदबाज इमाद वसीम हाथ जोड़ते नजर आए। वीडियो से ऐसा लग रहा है जैसे ‌इमाद, विराट से कह रहे हों कि बस अब और नहीं, हमें बख्‍श दो !


भारत से हार के बाद पाकिस्तान टीम को बैन करने की मांग


पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सिविल कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है। अर्जी में पाकिस्तान टीम को बैन करने और इंजमाम उल हक की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमेटी को तुरंत भंग करने की मांग की है। 


नई पारी के लिए बीसीसीआई के पास पहुंचे युवराज


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद युवराज सिंह ने अब आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई से विदेशी टी20 लीगों में खेलने की अनुमति मांगी है !


भारत में नहीं होगा अफगानिस्तान प्रीमियर लीग


बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी ) के भारत में टी-20 लीग करने के निवेदन को अस्वीकार कर दिया। 


इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 150 रन से रौंदा


कप्तान इयोन मॉर्गन के रिकॉर्ड तोड़ शतक के बूते इंग्लैंड ने मंगलवार को विश्व कप 2019 में अफगानिस्तान को 150 रन के विशाल अंतर से हराया। यह इंग्लैंड के विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। 


खतरनाक बाउंसर पर ढेर हुआ ये बल्लेबाज और फिर


क्रिकेट विश्व कप में मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान मार्क वुड की एक खतरनाक बाउंसर अफगानी बल्लेबाज हश्मतुल्लाह को इतनी तेज लगी कि वो वहीं पर गिर गए। चोटिल होने के बाद भी उन्हाेंने शानदार पारी खेली। 


महिला क्रिकेट विश्व कप का हुआ ऐलान


न्यूजीलैंड में 2021 में होने वाले आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में सेमीफाइनल और फाइनल सहित कुल 31 मुकाबले खेले जाएंगे। यह 30 जनवरी से 20 फरवरी तक खेला जाएगा। 


54 गेंद खेलकर पूरी टीम छह रन पर ढेर


मंगलवार को रवांडा की राजधानी किगाली सिटी में मेजबान रवांडा और माली की महिला टीमों के बीच खेले गए मैच में 54 गेंद पर बल्ले से सिर्फ एक रन बना और दस बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए। 


आज न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच अहम मैच


गेंदबाज लुंगी नगिडी के टीम में लौटने के बाद दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार के मुकाबले में 2015 के सेमीफाइनल की हार का बदला चुकता करने उतरेगा जबकि कीवी टीम शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...