खनन माफियाओं ने पत्रकार को पीट-पीटकर किया मरणासन्न!
एस•पी•के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत
कौशांबी ! कोखराज थाना क्षेत्र के अंतर्गत संदीपनघाट के अलावलपुर कछार से चल रहा गंगा बालू का अवैध खनन की खबर जनपद के एक पत्रकार द्वारा कुछ दिन पहले वायरल की गई थी, जिसके कारण अवैध खनन माफियाओं ने उपरोक्त पत्रकार को जमकर पीट-पीटकर मरणासन्न पर पहुंचा दिया है । सूचना मिलने पर शासनिक व प्रशासनिक अधिकारियों ने दलबदल के साथ मौके पर पहुंच कर संदीपघाट व अलावलपुर कछार से अवैध गंगा बालू खनन कर रहे माफियाओं एवं जे•सी•बी• मशीन तथा दर्जनों ट्रैक्टर जो अवैध खनन में संलिप्त वाहनों को सीज कर दिया है।आपको बतादें कि खबर कवरेज करने गए पत्रकार को खनन माफियाओं ने जमकर मारा- पीटा!जिससे पत्रकार को गम्भीर चोटें आईं!
कुछ दिन पूर्व पत्रकार द्वारा खनन माफियाओं के खिलाफ खबर वायरल की गई थी! आपको बतादें कि जनपद कौशाम्बी के MSS NEWS चैनल के ब्यूरो चीफ मो0शारूख को खबर वायरल करना महंगा पड़ गया!दबंग ने एक राय होकर खनन माफियाओं ने अपने साथियों के साथ मिलकर पत्रकार को लोहे की रॉड, लाठी-डण्डें व लात-जूतों से मार- पीट कर मरणासन्न पर पहुंचा दिया! पत्रकार को खनन माफियाओं ने उस वक्त मार-पीट कर लहू-लुहान कर दिया! जब पत्रकार जनपद के कोखराज थाना क्षेत्र में खबर कवरेज करने गए थे! पीड़ित पत्रकार की मानें तो खनन माफियाओं के खिलाफ अवैध गंगा बालू खनन के सम्बंध में कुछ दिन पहले खबर वायरल की गई थी ! दबंग खनन माफिया भन्ना गये थे !इसी बात को लेकर खनन माफियाओं ने ताबड़- तोड़ हमला बोल कर उपरोक्त पत्रकार को मार पीट कर घायल कर दिये! पीड़ित ने हल्का थाने में सूचना दी परन्तु कोखराज पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाई! एसपी के दखल के बाद हरकत में आया कोखराज थाना! पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता ने दबंगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने का दिया आदेश,पत्रकार को गम्भीर हालत में पहुंचाया गया जिला अस्पताल! कोखराज़ थाना क्षेत्र के चाकवन चौराहे की घटना।
राजेश कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.