सोमवार, 24 जून 2019

कन्या भ्रूण हत्या पाप नहीं महापाप

कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए उठे हजारों हाथ


कन्या भ्रूण हत्या पाप ही नहीं महापाप


 गाजियाबाद,साहिबाबाद! गाजियाबाद प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन व हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट के तत्वाधान में कन्या भ्रूण हत्या क्यों पर विराट महाकुंभ अग्रसेन भवन लोहिया नगर पर आयोजित किया गया! जिसमें विभिन्न धर्माचार्यों द्वारा श्री महंत नारायण गिरी अध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा  ,श्री सलामत मियां, सरदार एसपी सिंह, आचार्य देव सागर महाराज आदि जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया! इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि संस्था पिछले 24 वर्षों से कन्या भ्रूण हत्या क्यों पर बड़े-बड़े सेमिनार का आयोजन कर सर्व समाज में जागरूकता का संदेश देने का कार्य करती आ रही है! मेरा मानना है कि जिस परिवार में कन्या भ्रूण हत्या होगी वह पाप ही नहीं महा पाप होगा! 100 जन्मो जन्मो तक इस महापाप का भोग भोगना होगा! इस महाकुंभ में माननीय श्री वीके सिंह केंद्रीय मंत्री भारत सरकार महापौर आशा शर्मा उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अतुल गर्ग, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल,  मुरादनगर क्षेत्र के विधायक अजीत पाल त्यागी,लोनी क्षेत्र के विधायक नंदकिशोर गुर्जर,पूर्व विधायक सुरेश बंसल, राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त बलदेव राज शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम यादव,डॉ दिनेश अरोड़ा चेयरमैन यशोदा अस्पताल, डॉक्टर प्रतीक शर्मा चेयरमैन गणेश अस्पताल सहित गणमान्यो ने संयुक्त रूप से कन्या भ्रूण हत्या रोकने की शपथ दिलाई ! इस अवसर पर हिंदुस्तान के प्रसिद्ध गायिका सांस्कृतिक रागिनी के माध्यम से दीपा चौधरी एंड पार्टी ने सभी का मन मोह लिया और कन्या भूण हत्या पर रागनी सुनाते वक्त सुरेता आंसू रोक नहीं पाए! मंत्रमुग्ध होकर रागिनीओं का आनंद लिया इस अवसर पर कांग्रेस नेत्री डॉली शर्मा, पर्यावरणविद विजयपाल बघेल,श्री अखिलेश दुबे, परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल, भाजपा नेता मयंक गोयल, संस्था के संरक्षक नरेंद्र सिंह सिसोदिया,वरिष्ठ समाजसेवी सेठ धर्मेंद्रअग्रवाल, वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश गोयल, वरिष्ठ समाजसेवी ललित जायसवाल, हनुमान मंगलमय परिवार के ट्रस्टी पवन जिंदल, रामअवतार जिंदल, नरेंद्र सिंह चौहान, वरिष्ठ समाजसेवी शैलेंद्र शर्मा इस अवसर पर प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का आभार प्रकट किया!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...