शुक्रवार, 14 जून 2019

कल्पना ओं का सूर्य मंदिर हुआ निर्मित

संवाददाता-विवेक चौबे


कांडी(गढ़वा) ! कांडी में स्थित नाग बाबा स्थल के पास भव्य सूर्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। बता दें कि इस स्थल पर एक सुन्दरनुमा तालाब भी है। वर्षों से यहां छठ व्रतियों की अपार भीड़ होती है।कांडी मुखिया- विनोद प्रसाद ने बताया की वर्षों से कल्पित सूर्य मंदिर आज निर्माण होते दिख रहा है।सबका सहयोग भरपूर मिल रहा है।वहीं सांसद प्रतिनिधि-राम लखन प्रसाद ने कहा की हिंदुओं का प्रत्यक्ष देव के लिए सूर्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। साथ ही कहा कि हम अपेक्षा रखते है की जो श्रद्धालु मंदिर निर्माण में सहयोग करना चाहते है,वे सहयोग कर सकते हैं।मौके पर- कमेटी अध्यक्ष-उदय राम, गोरख कुमार,संरक्षक-मुरली मेहता, अनूप राम ,प्रमोद प्रसाद ,सुनील साह,बाबूलाल प्रसाद ,भोला प्रसाद गुप्ता ,विकास चौरसिया सचिव पंकज कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...