जिलाधिकारी के कढ़े दिशा निर्देशन में पोलोथिन प्रतिबंधित जप्तकर जुर्माना बसूला
चिरगांव कस्वा में बीस हजार रूपये का जुर्माना वसूलकर पॉलीथिन जप्त
झांसी ! चिरगांव कस्वा में जिलाधिकारी के कढ़े दिशा निर्देशन में झाँसी खाद सुरक्षा विभाग अधिकारी दिव्या त्रिपाठी के निर्देशन में प्रतिबंधित पालीथिन के खिलाफ चिरगांव अभियान के दौरान नगरपालिका कर्मचारियों ने कई दुकानों से पालीथिन जप्त कर बीस हजार रुपयो का जुर्माना वसूल किया गया ! इस दौरान दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गयी कि अगर दोबारा पॉलीथिन पायी गयी तो कढ़ी कारवाही की जायेगी।
झांसी जिला शासन प्रशासन के कढ़े दिशा निर्देशन के बाबजूद कस्वा में दुकानों चार पहिया ठेले पर पॉलीथिन की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही थी। पॉलीथिन से नगर में प्रदूषण गन्दगी व कई जानवरो की अकारण म्रत्यु हो रही थी
जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेते हुये !
खाद विभाग एव नगरपालिका विभाग की सँयुक्त टीम ने पुराने बस स्टेंड राजेंद्र खर्द की दूकान में थर्माकोल एव पॉलीथिन व प्लास्टिक के गिलास पाये जाने पर खाद सुरक्षा अधिकारी ने ग्यारह हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया।ऐसा ही नये बस स्टेंड दुकानों से पॉलीथिन थर्माकोल गिलास मिलने पर चार हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। इसी तरह पहाड़ी चुंगी मिठाई की दुकानों से चार हजार रूपये का जुर्माना वसूल कर पॉलीथिन जप्त की गयी।
दिव्या त्रिपाठी ने दुकानदारों को कढ़े निर्देश देते हुये कहा अगर दोबारा पॉलीथिन पायी गयी तो जुर्माने के साथ मुकदमा दर्ज भी करवाया जायेगा। संयुक्त टीम के साथ रामप्रकाश भूमिया महेश प्रसाद लक्ष्मीनारायण नीतेश समाधिया आदि मौजूद रहे!
उमेेश शर्मा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.