मंगलवार, 18 जून 2019

जन्मदिन का आयोजन हुआ सफल


 गाजियाबाद, लोनी ! सिद्ध महायोगी गुरु गोरखनाथ मंदिर ट्रस्ट एवम भारत रक्षा मंच विधान सभा कार्यलय टीला गांव लोनी में बजरंग दल,  विश्व हिंदू परिषद नगर सह संयोजक मोहित सेन का जन्म दिवस विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और भारत रक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने बड़ी धूमधाम से बनाया!  सभी ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी और परमात्मा से सभी ने उनके लिए प्रार्थना की! वह आगे भी हिंदुत्व के लिए इसी प्रकार कार्य करते रहे ! जन्मदिवस वह अक्सर होता है,  जिसमें व्यक्ति जन्म लेता है ! यह प्रतिवर्ष आने वाला एक उत्साह पूर्वक व्यक्ति के जीवन का त्योहार है !जो प्रत्येक इंसान को हर्षित करता है जिसमें प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप गोस्वामी बजरंगदल, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष भोपाल चौधरी , लोनी देहात संयोजक प्रदीप गहलोत, आशु ठाकुर ,अनुभव चौहान, बिट्टू पंडित, केशव पंडित, निखिल ठाकुर , नीटू गुर्जर ,सुमित , सरदार सरदार पटेल सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुर्जर भारत रक्षा मंच लोनी विधानसभा महंत चंद्र पाल भक्त महामंत्री संदीप गुप्ता रविंद्र मावी प्रमोद भारद्वाज किशन भारद्वाज पीयूष भारद्वाज रोहित मोहित संदीप भाजपा सगंम बिहार मडंल से राज उपाध्याय इत्यादि कार्यकर्ता शामिल हुए और भारत माता की जय वंदे मातरम जय श्री राम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष ...