नंदकिशोर गुर्जर ने जनता को किए लाखों के विकास कार्य समर्पित, कहा जनता के चेहरे पर खुशहाली के लिए जागता हूं, रातभर
गाजियाबाद ! लोनी के आनंद विहार कॉलोनी पहुंचे क्षेत्र के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लाखों रूपये के इंटलॉकिंग व नाली निर्माण के विकास कार्यो को जनता को समर्पित करते हुए क्षेत्र की उपलब्धि गिनाई। इस दौरान कॉलोनीवासियों ने ढोल-नगाड़ों से अपने प्रिय विधायक का स्वागत किया। इससे पहले विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने क्षेत्र के विभिन्न विभागों में विधायक द्वारा करवाए गए कार्यो को गिनवाते हुए कहा कि लोनी के विकास की यात्रा 2017 के बाद से शुरू हुई है और आज तीव्र गति से जारी है।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने विकास कार्यो को जनता को समर्पित करते हुए कहा कि जब हमें लोनी की जिम्मेदारी मिली थी! तब लोनी विकास कार्यो के मामलें में सबसे अंतिम छोर पर खड़ी थी !लेकिन आप लोगों के आशीर्वाद का ही नतीजा है कि आज लोनी विधानसभा हजारों करोड़ों रूपये के विकास कार्यो के केंद्र बिंदु बन गई है। आज लोनी की चर्चा पूरे प्रदेश भर में हो रही है। चाहे वह शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, सड़क और पानी की हो हर क्षेत्र में हमने आपके दिए गए आशीर्वाद के बलबूते स्वंय को साबित किया है। आने वाले कुछ महीनों में आपको लोनी की सूरत एनसीआर में सबसे तेज विकसित, सुंदर और सुरक्षित विधानसभा के रूप में आप सभी के सामने आने वाली है। शिक्षा के क्षेत्र में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं था हमने इसकी लड़ाई लड़ी और आज 2 डिग्री कॉलेज हमारे क्षेत्र में है। ठंड में हमारे बच्चें फर्श पर बैठते थे आज स्कूलों के आधारभूत ढांचों में हमने परिवर्तन किया आज हमारे नौनिहाल डेस्क पर बैठते है। चिकित्सा के क्षेत्र में लोनीवासियों को दिल्ली का रूख करना पढ़ता था और केजरीवाल जैसा मुख्यमंत्री जब दिल्ली के अस्पतालों में लोनीवासियों का ईलाज करने से मना करता है तो मन को बहुत पीढ़ा हुई और इसका समाधान हमने खोजते हुए 100 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल निर्माणाधीन है। हम स्वास्थ्य केंद्र के भी आधुनिकीकरण व विस्तारीकरण पर कार्य कर रहे है। बिजली के ढांचे को सुधारते हुए हमने अभी तक 200 करोड़ से अधिक खर्च कर 8 बिजली घरों का निर्माण किया है जिससे आप लोगों को निर्बाध रूप से बिजली प्राप्त हो रही है। आज लोनी की सड़कों पर आमजनता फर्राटे भर रही है, चाहे बंथला फ्लाईओवर, लोनी तिराहे से भोपड़ा का 6 लाइन का रोड, बॉर्डर पर आधुनिक बस अड्डे का निर्माण कार्य हो या दशकों से हमारे माथे का कलंक पुस्ता रोड, आज हमारो पुस्ता रोड किसी स्वर्ग से कम नहीं है। लोनी को बहुत जल्द उसका पहला एलिवेटेड रोड मिलने जा रहा है। यह सब इतने कम समय में हो पाया है तो प्रदेश सरकार की साफ नियत सही विकास के कारण। एक समय में लोनी भ्रष्ट अधिकारियों के लिए ऐशगाह होती थी! लेकिन आज कालापानी है हर विभाग से हम भ्रष्ट अधिकारियों को उखाड़ रहे है। दर्जनों अधिकारी भ्रष्टचार में संलिप्त होने पर उनको संस्पेंड करवाया है। मेरी लोनी की हवा को प्रदूषित करने वाले लोगों के खिलाफ हम रातभर लड़ते है। क्षेत्र के नागरिकों को साफ हवा मिलें इसके लिए मैं रातभर घूमता हूं। क्षेत्र की जनता ने मुझे इतना आशीर्वाद और स्नेह दिया है !अगर लोनी के चहुंमुखी विकास के लिए मुझे अपने प्राण भी त्यागने पड़े तो मैं तैयार हूं। इस मौके पर प्रमुख रूप से किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रकाश चौधरी, विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा, सभासद विजय भाटी, सभासद जीतू, केके तिवारी, रविंदर शर्मा, विपिन गुर्जर, राहुल ठाकुर , सत्येंद्र गुर्जर आदि सैकड़ों की तादात में कॉलोनी वासी उपस्थित रहे!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.