कांडी प्रखण्ड से शुरू होगी अभिमन्यु की बदलाव यात्रा।
मझिआंव-विश्रामपुर विधानसभा में 50 हजार कार्यकर्ता झामुमों से जुड़ेंगे
संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी(गढ़वा) ! आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मझिआंव-विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा समाजसेवी सह झामुमो नेता अभिमन्यु सिंह उर्फ बबलू सिंह ने पूरे क्षेत्र में तुफानी दौरा की योजना बनायी है. इसे बदलाव यात्रा का नाम दिया गया गया है। इस दौरान मझिआंव-विश्रामपुर विधानसभा अंतर्गत सभी सात प्रखंडो के सभी पंचायत स्थित गांवों का दौरा कर लोगों से मुलाकात की जाएगी. आम आवाम की समस्याओं को सुनते हुए बिते 35 वर्षों तक राज किये जनप्रनिधियों के विकास कार्य की पोल खोली जाएगी. साथ ही अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को झामुमो से जोड़ने के साथ-साथ यह संकल्प लिया जाएगा कि इसबार हरहाल में बदलाव हो. जनप्रतिनिधि वही हो जिसे जनसरोकार से मतलब हो. जो जात-पात, उंच-नीज व गरीबी-अमीरी की राजनीति से परे होकर सिर्फ व सिर्फ क्षेत्र व जनता की विकास की बात करे. उक्त बातें अभिमन्यु सिंह ने फोन पर कही. झामुमों नेता अभिमन्यु सिंह उर्फ बबलू सिंह का 2 जुलाई से कांडी प्रखंड के चटनियां पंचायत से शुरू बदलाव यात्रा नावा बाजार प्रखंड के कुम्भिकला पंचायत में जाकर खत्म होगी। यह बदलाव यात्रा बिश्रामपुर विधानसभा के सातों प्रखण्डों के सभी पंचायत और गांव से होकर जाएगी। जो कांडी, मझिआंव, बरडीहा, बिश्रामपुर, उंटारी रोड़, पांडू व नावा बाजार प्रखंड सहित नगर परिषद क्षेत्र में जाएगी। जिसका मूल उद्देश्य सभी कार्यकर्ताओ और स्थानीय जनता की समस्याओं को नजदीक से समझना और पिछले 5 वर्षों में स्थानीय विधायक सह मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी द्वारा स्वास्थ्य विभाग को वेंटीलेटर पर ले जाने की चर्चा की जाएगी. पिछले 35 वर्षों से मझिआंव-विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत समस्याओं का घोर अभाव होना दोनों जन प्रतिनिधियों की नकामी व लापरवाही दर्शाता है. दोनो जनप्रतिनिधियों द्वारा जनता को नजरअंदाज करते हुए अपना पैट्रोल पंप और कई कॉलेज खोलकर अपना निजी कमाई का जरिया बढ़ाया गया। इस बदलाव यात्रा से झामुमों नेता अभिमन्यु सिंह पूरे विधानसभा में झामुमों के पचास हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। सदस्य में महिलाएं व युवाओं को प्राथमिकता की श्रेणी में रखा गया है। श्री सिंह ने कहा कि युवाओं व महिलाओं पर सरकार ध्यान नही दे रही है इसलिए विश्रामपुर झामुमों की टीम मेरे नेतृत्व में महिलाएं और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा राजनीति में सक्रिय करेगी. जिससे वे भी अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.