गुरुवार, 20 जून 2019

हरे-भरे वृक्ष काटने का जिम्मेदार कौन?

 


दिनदहाड़े चल रहा है हरे वृक्ष काटने का कारोबार,पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से जंगल का दायरा सिमटता जा रहा है।


 चित्रकूट ! विभाग के जिम्मेदार उच्चाधिकारियों की लापरवाही की वजह से ग्रामीण जनों के हौसले रहते हैं बुलंद! शिकायत के बावजूद भी नहीं हो रही है कोई कार्यवाही!सरकार एक तरफ पेड़ लगाने के लिए प्रेरित कर रही है और हर वर्ष वृक्षारोपण करवाने के लिए लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है लेकिन वहीं जंगलों की सुरक्षा में लगे कर्मचारियों की मिलीभगत से पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो रही है। कल्याणपुर,लक्ष्मणपुर,रामपुर,नागर,करौंहा, निही, चरैया, कोडारिया, कौबरा,रानीपुर, चमरौहां,सकरौंहॉ,बगदरी,सहित वनक्षेत्र के गांवों के जंगलों में तस्करों की आरी-कुल्हाड़ी चल रही है। यहां पर लगे बेशकीमती पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर दी गई है। वन परिक्षेत्र का मुआयना किया तो नजारा हैरान करने वाला था। जी हाँ..इन जंगल में सैकड़ों पेड़ काटे जा चुके हैं।आसपास के लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि कुछ तस्कर शाम ढलते ही यहां पहुंच जाते हैं और पेड़ काट कर ले जाते हैं।यह खेल पिछले कई सालों वा दिनों से चल रहा है। वहीं, वन विभाग के अधिकारी कुछ भी कहने से परहेज करते नजर आए।


इन जंगलों में बड़ी संख्या में सागौन, छेवला,शीशम,आँवला, महुआ, तेंदू, जैसे बेशकीमती पेड़ हैं।कुछ वर्ष पहले आसपास के जंगल में घने सागौन के पेड़ नजर आते थे, लेकिन अंधाधुंद पेड़ों की कटाई से जंगल साफ होते जा रहे हैं।


पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से जंगल का दायरा सिमटता जा रहा है।गौरतलब है कि पौधारोपण के नाम पर हर साल विभाग को करोड़ों रुपए के बजट के साथ पौधों को लगाने के साथ सुरक्षा का जिम्मा रहता है। पौधे लगाने के बाद विभाग के अधिकारी इनकी तरफ मुड़कर नहीं देखते,औपचारिकता निभाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों भी साल भर में एक दो कार्रवाई कर खानापूर्ति कर लेते हैं। क्षेत्र से लगे जंगल की इस तरह से हो रही बेखौफ कटाई से वन विभाग एवं आला अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उंगली उठ रही है।


चित्रकूट-अजय पाण्डेय


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...