शनिवार, 22 जून 2019

एयरपोर्ट को लेकर जिलाधिकारी एक्टिव

 जेवर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्थापना के कार्यों में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से डीएम बीएन सिंह का तूफानी दौरा।


 गौतमबुध नगर ! तीन ग्रामों में पहुंचकर स्थानीय किसानों से किया वार्तालाप। सुनी समस्याएं। सभी प्रभावित किसानों के द्वारा जिला प्रशासन के कार्यों की, की गई भूरी भूरी प्रशंसा। जिलाधिकारी बीएन सिंह जेवर इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की स्थापना को लेकर बहुत ही गंभीरता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि प्रभावित किसानों को उनके प्रतिकर का भुगतान आसानी एवं सरलता के साथ उनके बैंक खातों में पारदर्शिता के साथ पहुंच सके। इसके लिए जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा आज तूफानी दौरा किया गया। उन्होंने ग्राम रन्हेरा, दयानतपुर एवं किशोर पुर में पहुंचकर प्रभावित किसानों से वार्तालाप किया और उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया। तीनों ग्रामों में भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी को संबंधित किसानों के द्वारा अवगत कराया गया कि जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा प्रति कर दिलाने के लिए किसानों का भरपूर सहयोग प्रदान किया जा रहा है। प्रशासन की ओर से खोले गए सभी पांच सुविधा केंद्रों पर किसानों की प्रत्येक समस्या का निवारण प्रशासन के अधिकारियों द्वारा बहुत ही गंभीरता के साथ किया जा रहा है। सभी किसानों ने बताया कि प्रभावित किसानों को प्रति कर दिलाने के संदर्भ में जेवर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रभारी अधिकारी अभय कुमार सिंह के द्वारा निरंतर रूप से ग्रामों में भ्रमण करते हुए किसानों को सुविधा प्रदान की जा रही है और उनकी समस्याओं का निरंतर रूप से हल करते हुए पारदर्शिता के साथ किसानों को प्रति कर दिलाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर किसानों का आह्वान किया कि 30% किसानों को प्रति कर का भुगतान जिला प्रशासन की ओर से किया जा चुका है जिसमें 1000 करोड़ रुपया किसानों के खातों में भेजा गया है। जिलाधिकारी ने सभी प्रभावित किसानों का अपने तूफानी दौरे के अंतर्गत आह्वान किया कि यदि किसी किसान को अपना प्रति कर प्राप्त करने में किसी प्रकार की कठिनाई आ रही हो तो वह संबंधित सुविधा केंद्र पर पहुंचकर अपनी समस्या के बारे में अवगत करा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रभावित किसान की समस्या के संबंध में जिलाधिकारी को भी अवगत कराया जा सकता है ताकि उनकी समस्या का निदान कराते हुए तत्काल उन्हें प्रति कर दिलाने की कार्रवाई जिला प्रशासन की ओर से की जा सके। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर सभी किसानों का आह्वान किया कि उनकी सुविधा के लिए खोले गए सभी पांच सुविधा सेंटर सभी सीसी कैमरों से लैस किए गए हैं ताकि सभी कार्यवाही पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न हो सके। जिलाधिकारी ने इस बात को भी दौराहा जिन किसानों की जमीन एयरपोर्ट में जा रही है जिला प्रशासन की ओर से उन्हें निरंतर रूप से सहयोग प्रदान किया जाएगा। डीएम ने कहा कि सभी प्रभावित किसानों के बच्चों को रोजगार से जोड़ने तथा अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन पूर्ण रूप से कटिबद्ध है और सभी किसानों को जिला प्रशासन की ओर से आगे भी निरंतर रूप से इसी प्रकार सहयोग प्रदान किया जाएगा। उनके भ्रमण के दौरान जेवर एयरपोर्ट के प्रभारी अधिकारी अभय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी जेवर गुंजा सिंह, तहसीलदार राकेश जयन्त तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।


राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को/कीव/वाशिंगटन डीसी। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका ने क...